ब्रेकिंग
हेड मास्टर ने छात्राओं को अश्लील फोटो दिखाई… अश्लील हरकतें की, हुए सस्पेंड हिमाचल प्रदेश में भी लगा वोट चोरी का आरोप, कांग्रेस नेता ने 2019 के चुनाव पर उठाए सवाल पहाड़ों पर आफत बनी बारिश… दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल इस नदी से आया था धराली में मलबा, बदल गया भागीरथी का रास्ता… ISRO इमेज से खुलासा रांची: फॉर्च्यूनर कार ने 5 लोगों को रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत… दो गंभीर रूप से घायल ‘कांग्रेस और बसपा के पूर्व विधायकों ने पहले फोन पर दी गाली, फिर बुलाकर मेरे पिता को मार डाला…’ बेटे ... भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए अमृत भारत और वंदे भारत का इंतजार बढ़ा, जानें कब से चलेगी ट्रेन कासगंज पुलिस की लापरवाही! सो गए सुरक्षा में तैनात वार्डन, गिरफ्त से कैदी हो गया फरार नोएडा में इंटरपोल का थाना, अंदर बैठते थे IB अधिकारी, कई मंत्रालयों से कनेक्शन… ऐसे चल रहा था फर्जी थ... बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़...
उत्तरप्रदेश

बेडरूम में बैठी थी सौतन, देखते ही बौखलाई पहली पत्नी… पति ने फिर दूसरी बीवी संग मिलकर कर डाला ये कांड

एक बीवी को सब कुछ बांटना मंजूर होता है, बस अपने पति को वो किसी के साथ नहीं बांट सकती. लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुछ ऐसा हुआ, जहां एक पति ने पत्नी के मायके जाते ही दूसरी औरत से शादी कर ली. वो उसे घर ले आया. पहली पत्नी को इसकी भनक तक नहीं थी. वो आराम से मायके में दिन गुजार रही थी. फिर जब वापस ससुराल लौटी तो सौतन को देख आपा खो बैठी. उसने इसका विरोध तो किया, लेकिन वो उल्टा उसी पर भारी पड़ गया.

पति ने दूसरी पत्नी संग मिलकर पहली वाली को जमकर पीटा. फिर घर से धक्के मारकर भगा दिया. मामले में पीड़िता ने आरोपी पति, सौतन और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.

अजब-गजब मामला नीबी गहरवार इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, बेदौली भींस गांव की रहने वाली अनीता देवी की शादी 27 मई 2022 को सुनील कुमार से हुई थी. शादी के एक साल बाद एक बेटी के पैदा होते ही ससुराल में उसके पति सुनील कुमार, ससुर राम नरेश, सास सरिता देवी दहेज के लिए प्रताड़ित और परेशान करने लगे. एक माह पहले ससुराल से पीटकर उसे मायके पहुंचा दिया.

पंचायत का भी कोई असर नहीं

19 मई 2025 को जब वह ससुराल गई तो पता चला कि 17 मई 2025 को उसके पति ने संगीता नाम की दूसरी लड़की से शादी करके घर में रख लिया है. आरोप है कि विवाहिता ससुराल पहुंची तो सास, ससुर, पति और सौतन ने गालियां देते हुए उसे पीटकर घर से निकाल दिया. साथ ही कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी. बिरादरी पंचायत भी हुई, लेकिन ससुरालियों पर कोई असर नहीं पड़ा. विवाहिता ने मामले में इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह को तहरीर देकर न्याय की गुहार की. तहरीर पर विवाहिता के पति, सास, ससुर और सौतन के खिलाफ FIR दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button