ब्रेकिंग
उपभोक्ता मामलों में रिफंड पर ब्याज भी मुआवजा जैसा- कन्ज्यूमर कमीशन ने क्यों कहा ऐसा यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर
हिमाचल प्रदेश

भारत-पाकिस्तान के बीच पुल की जगह कुश्ती का अखाड़ा बना कश्मीर : मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का कहना है कि उनकी पार्टी सत्ता हथियाने के लिए नहीं बनी है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में सभी ने कश्मीर की हालत देखी है. मुफ्ती ने कहा कि अगर उन्होंने बीजेपी के एजेंडे का समर्थन किया होता तो आज वो मुख्यमंत्री होती. लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के राजनीतिक एजेंडे और अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा कि पीडीपी ने बीजेपी के साथ सहयोग किया, क्यों क्योंकि हमने उनके साथ शर्तों पर सरकार बनाई

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीपी एक पुल है, हमने सामूहिक रूप से बीजेपी की कई चीजों को रोका. उन्होंने कहा कि मुझे कुर्सी का लालच नहीं है, मैं बीजेपी के साथ बने रहकर इसे बनाए रखती. लेकिन मैंने राजनीतिक एजेंडे और अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा कि पीडीपी सत्ता हथियाने के लिए नहीं बनी है.

‘भारत और पाकिस्तान के बीच पुल बने कश्मीर’

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने कहा कि केवल 3 साल शासन किया और कई ऐतिहासिक कदम उठाए. उनका मकसद कश्मीर को दलदल से बाहर निकालना था. उन्होंने कहा कि कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक पुल होना चाहिए था लेकिन यह युद्ध के लिए कुश्ती का अखाड़ा बन गया है. मुफ्ती ने कहा कि केवल एक समूह यानी पीडीपी ही है जो युद्ध के बीच शांति की बात कर रही है.

‘पीडीपी ने सिर्फ शांति की वकालत की’

इसके साथ ही उन्होंने नेशनल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में कहा है कि बालाकोट क्या है, इससे अधिक किया जाना चाहिए. उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में सिंधु जल संधि को खत्म करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान भड़काऊ हैं. केवल पीडीपी ने शांति की वकालत की है. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि जब दो शक्तिशाली संस्थाएं लड़ती हैं तो घास नष्ट हो जाती है.विकास तब होगा जब शांति होगी.

‘युद्ध से कश्मीरस तबाह हो जाएगा’

इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर जम्मू कश्मीर को इस संकट से बाहर निकलना है तो भारत पाकिस्तान को कश्मीर को पुल बनाना होगा और पीडीपी यह कर सकती है. उन्होंने कहा कि हम कभी युद्ध नहीं चाहते. भगवान न करे अगर युद्ध हुआ, तो यह युद्ध पूरी दुनिया को नष्ट कर देगा, कश्मीर सबसे पहले तबाह. उन्होंने कहा कि जब पीडीपी मजबूत होगी, जम्मू कश्मीर मजबूत होगा, भारत मजबूत होगा.

Related Articles

Back to top button