ब्रेकिंग
आज लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे ₹1 हजार 859 करोड़… CM मोहन यादव देंगे राखी का गिफ्ट भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख 75 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार अब MP में बनेंगे वंदे भारत-अमृत भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोच, जानें कैसे मेक इन MP को साकार कर ... दूसरी औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पप्पू कनौजिया, चड्डी पहनकर पाइप से भागा, वायरल वीडियो ने खोली ने... घरेलू नौकरानी ने कर दिया बड़ा कांड! उड़ाए 6 लाख के जेवर, बॉयफ्रेंड संग गिरफ्तार खंडवा में दर्दनाक हादसा, पोकलेन की चपेट में आया युवक तीन हिस्सों में मिला शरीर, ग्रामीणों ने किया हं... जन विश्वास बिल 2.0 जल्द…CM मोहन यादव ने निवेश अनुकूल माहौल के लिए PM मोदी को दिया क्रेडिट कुबेरेश्वर धाम में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत, पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल होने आ... फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप
उत्तरप्रदेश

बांके बिहारी दर्शन से पहले गए यमुना में स्नान करने, नदी में फिसला पैर, डूब गए दो युवक

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है. यहां राजस्थान से बांके बिहारी के दर्शन के लिए दो युवक यमुना में डूब गए. इनमें से एक युवक का शव बरामद हुआ है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. मृत युवक की पहचान बाड़मेर के खारड़ा गांव के रहने वाले झंझार के रूप में हुई है. वहीं लापता युवक भी खारड़ा गांव का ही रहने वाला है और उसका नाम रमेश है. घटना शनिवार दोपहर बाद की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दूसरे युवक की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक झंझार और रमेश शनिवार को बांके बिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे. यहां आने के बाद उन्होंने सबसे पहले यमुना महारानी में श्रद्धा की डुबकी लगाकर आचमन करने का फैसला किया. इसके लिए वह जुगल घाट पर पहुंचे और स्नान करते समय अचानक इनका पैर फिसल गया. इससे ये गहरे पानी में चले गए. जब तक किनारे पर खड़े लोगों को एहसास हुआ, ये दोनों एक दूसरे को बचाने के चक्कर में और अंदर गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे.

एक युवक का शव मिला

आनन फानन में घटना की जानकारी घाट पर मौजूद गोताखोरों और पुलिस को दी गई. लेकिन जब तक बचाव कार्य शुरू होता, काफी देर हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक गोताखोरों ने झंझार को तो पानी से निकाल लिया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं यमुना में रमेश की तलाश जारी है. बता दें कि तीर्थ नगरी वृंदावन में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. लोग इस दौरान अपने आराध्य के दर्शन करने के साथ ही यमुना महारानी के दर्शन के लिए भी जाते हैं.

आए दिन होती है दुर्घटनाएं

इस दौरान कुछ लोग तो यमुना जल से आचमन करते हैं, लेकिन काफी लोग यहां आने के बाद डुबकी लगाने की भी कोशिश करते हैं. इसके लिए जगह जगह घाट बने हुए हैं. यहां लोगों को किनारे पर ही स्नान करने की अनुमति है, लेकिन कुछ दु:साहसी लोग गहरे पानी में चले जाते हैं. इसकी वजह से दुर्घटनाएं भी होती रहती है. पुलिस के मुताबिक शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. हालांकि पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना के संबंध में इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button