ब्रेकिंग
यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा
महाराष्ट्र

मुंबई में लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत, गेट पर लटकने और धक्कामुक्की से पटरी पर गिरे लोग

महाराष्ट्र के ठाणे में लोकल ट्रेन में बड़ा हादसा हुआ है. मुंबई की धड़कन कही जाने वाली लोकल ट्रेन से गिरकर पांच यात्रियों की मौत हो गई है. ये हादसा आज सुबह नौ बजे दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रेन में क्षमता से ज्यादा भीड़ थी, इसलिए ये हादसा हुआ. ट्रेन खचाचच भरी थी. ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं थी.यात्री दरवाजे पर लटककर सफर कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

फिलहाल रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची है. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. 10-12 यात्रियों की गिरने की शुरुआती जाानकारी मिल रही है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है. इस हादसेसे मुंबई में लोकल ट्रेन की सेवाओं पर असर पड़ा है.

लोकल ट्रेन की सेवाओं पर असर

सेंट्रल रेलवे ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीएसएमटी की ओर यात्रा कर रहे कुछ यात्री ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गए. माना जा रहा है कि ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ थी, इसलिए ये हादसा हुआ. रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. हादसे की जांच शुरू हो गई है. घटना से स्थानीय सेवाओं पर भी असर पड़ा है.

पुष्पक एक्सप्रेस से भी यात्रियों के गिरने की खबर

बताया जा रहा है कि कसारा जा रही लोकल और पुष्पक एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी. इस एक्सप्रेस से कुछ और यात्री भी गिर गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है. वहीं इस हादसे को लेकर शिवसेना शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि यह घटना कैसे हुई और इसका कारण क्या था. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सरकार हमेशा ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की कोशिश करती है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार की है.

बीजेपी एमएलए संजय केलकर ने क्या कहा

वहीं इस हादसे को लेकर बीजेपी विधायक संजय केलकर ने कहा, “यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. यह जांच जरूरी है कि आखिर ये पांच यात्री कैसे गिरे. क्या ट्रेन के डिब्बे में ज्यादा भीड़ थी. फिलहाल यात्रियों को सुरक्षा, सुविधा और सेवाएं देने का काम प्रशासन और रेल मंत्रालय पूरी ताकत से कर रहा है. अगर कोई प्रशासनिक त्रुटि है, तो उसे सुधारा जाना चाहिए और उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.”

Related Articles

Back to top button