ब्रेकिंग
अलवर में अनोखी शादी: दुष्यंत शर्मा हत्याकांड की दोषी प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद बने पति-पत्नी Punjab Railway Track Blast: सरहिंद में मालगाड़ी के पास संदिग्ध विस्फोट, 12 फीट उड़ी पटरी; RDX की आशं... Mirzapur News: जोरदार धमाके से दहल उठा मिर्जापुर, ताश के पत्तों की तरह गिरीं 10 दुकानें; भीषण आग से ... Greater Noida Student Suicide: शराब पीकर आने पर प्रबंधन ने बनाया था वीडियो, पिता की डांट से क्षुब्ध ... FASTag और Amazon Gift Card के जरिए करोड़ों की ठगी, दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से पकड़े 2 मास्टरमाइंड शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और UP सरकार के बीच बढ़ा विवाद, प्रयागराज से लखनऊ तक छिड़ा 'पोस्टर वॉर' PM Modi के आह्वान पर BJP का बड़ा कदम, देशभर से चुने जाएंगे 1000 युवा नेता; जानें पूरी प्रक्रिया Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र...
उत्तरप्रदेश

जहां झुग्गी-वहां मकान के बदले बुल्डोजर क्यों? AAP के सौरभ भारद्वाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. सौरभ भारद्वाज ने गरीबों की झुग्गियों पर बुल्डोजर की कार्रवाई के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी 29 जून को जंतर-मंतर पर दिल्ली के झुग्गीवासियों के साथ मिलकर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी. सौरभ भारद्वाज ने सभी झुग्गीवासियों को जंतर मंतर पर पहुंचने की अपील की है. इस दौरान आप के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद झुग्गीवासियों पर बुल्डोजर चलाये जा रहे हैं. दिल्ली सरकार कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जा रही है. इसी भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर संसद में कानून पास किया था. भाजपा कोर्ट के आदेश की आड़ में झुग्गियां उजाड़ रही है. उन्होंने कहा कि 29 जून को सुबह 10 बजे जंतर-मंतर पर आवाज उठाएंगे और भाजपा की केंद्र व दिल्ली सरकार की सच्चाई पूरे देश को बताएंगे.

भाजपा आने के बाद से झुग्गियों पर बुल्डोजर

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार आई है, एक-एक कर बड़ी-बड़ी झुग्गियों को बुल्डोजर से साफ किया जा रहा है. बवाना के रोहिणी सेक्टर 22 में एक झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर था. एक माह पहले सुबह करीब 11 बजे उस झुग्गी में आग लग जाती है. उस आग में दो मासूम बच्चे जिंदा जल कर मर गए. जनता को उम्मीद थी कि दिल्ली सरकार से कोई मंत्री, मुख्यमंत्री आएगा और उन्हें आश्वासन देगा, लेकिन कोई नहीं आया. शाम को हम लोग उस झुग्गी में पहुंचे.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस समय झुग्गी में आग लगी, उसी वक्त बवाना में ही थोड़ी दूरी पर दिल्ली की मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायक और मंत्री मन की बात कार्यक्रम सुन रहे थे लेकिन कोई झुग्गीवालों का हाल पूछने नहीं गया. चार साल का बच्चा घर में अकेला था. आग लगने पर वह बच्चा कूलर में छिप गया और जैसे बैठा था, वैसे ही जलकर मर गया. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने दो दिन बाद वहां बुल्डोजर बुलवाया और सारी झुग्गियों को गिरा दिया.

मद्रासी कैंप का भी यही हाल किया गया

आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने जहां झुग्गी-वहां मकान के हर जगह कार्ड बांट दिए. मद्रासी कैंप में रहने वाले सभी लोगों के पास कार्ड है. कार्ड पर उनका नाम और झुग्गी नंबर लिखा हुआ है. कार्ड पर लिखा है कि मोदी जी की गारंटी, जहां झुग्गी-वहां मकान. इसलिए अब वक्त हम सब को एक होने का है. हम सबको एक होना है और आवाज उठानी है.

Related Articles

Back to top button