ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
पंजाब

इन खाताधारकों को Bank से आ सकते हैं Notice, जल्दी से पढ़ लें ये खबर

बैंक खाताधारकों के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। अगर आपका भी बैंक में आकाउंट हैं तो जल्द ही आपको भी एक नोटिस मिल सकता है। दरअसल, RBI ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को सख्त निर्देश दिए हैं, वह अपने ग्राहकों को समय-समय पर KYC अपडेट करने के लिए कहें।  KYC अपडेट करने के लिए बैंक अपने ग्राहकों को स्पष्ट और चरणबद्ध नोटिस भेजें। बताया जा रहा है कि, ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने और KYC प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

ये है नया नियम

  • बैंक और वित्तीय संस्थान अब KYC की नियत तिथि से पहले कम से कम 3 अग्रिम नोटिस भेजेंगे।
  • इनमें से एक नोटिस अनिवार्य रूप से पत्र के माध्यम से होगा।
  • अगर खाताधारक समय पर KYC अपडेट नहीं करता है, तो बैंक 3 रिमाइंडर नोटिस भी भेजेगा।

बता दें इस नियम का सबसे अधिक प्रभाव उनक खाताधारकों पर पड़ेगा, जिनके जन धन योजना जैसे कार्यक्रमों के तहत खोले गए, डीबीटी/ईबीटी योजना और जिनकी KYC अपडेट लंबित है। इसके साथ ही सभी बैंक इन सभी नोटिसों को अपने पास रिकॉर्ड के तौर पर रखेंगे। अगर ग्राहकों की KYC जानकारी में कोई बदलाव नहीं हुआ या सिर्फ पता बदला है तो वह खुद बैंक बीसी की मदद से इसका घोषणा के जरिए अपडेट कर सकता है। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि, KYC की आखिरी तिथि 30 जून 2026 तक या अगले एक साल के अंदर की है।

Related Articles

Back to top button