ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
देश

2024 में बनाया प्लान, अब हॉस्पिटल से उठाई नवजात बच्ची… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

कर्नाटक के बागलकोट जिला अस्पताल से नवजात बच्ची के चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है . जांच में सामने आया है कि बच्ची के पैदा होने से पहले ही उसको चोरी होने की प्लानिंग हो गई थी. पुलिस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी है. बच्ची को चुराने वाली महिला फर्जी मदर कार्ड की मदद से इस घटना को अंजाम देने की कोशिश में थी, लेकिन इससे पहले ही उसको दबोच लिया गया.

बागलकोट जिला अस्पताल में साक्षी नाम की एक महिला अपनी मां और बहनों सहित तीन लोगों के साथ शुक्रवार को अस्पताल में पहुंची थी. इस दौरान उसने अपने पड़ोसियों को बताया कि उसको भी बच्चा हुआ है. इसके बाद उसने अगले दिन किसी की बच्ची को अपने साथ सुला लिया. बाद में वह कहने लगी कि वह नर्स और कफ निकाल रही है. साक्षी ने कडाकोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक फर्जी मदर कार्ड बनवाया था. जिसे वह अपनी सुविधा के हिसाब से संशोधन कर रही थी.

महिला ने चुराई बच्ची

साक्षी साल 2024 में बागलकोट जिला अस्पताल के ओपीडी में तीन बार आई थी. यहां उसने एक बार अपनी प्रेग्नेंसी भी टेस्ट कराई थी, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई थी. साक्षी नाम की एक महिला अस्पताल के एक वार्ड में एक नवजात बच्ची के साथ लेती थी. संदेह होने पर महिला की डॉक्टरों ने जांच कराई तो पता चला कि महिला ने उसे बच्ची को जन्म नहीं दिया है वह किसी और की बच्ची है. बाद में खुलासा हुआ महिला ने बच्ची चुराई है.

साल 2024 में बनाई थी चोरी की योजना

जांच में सामने आया है कि महिला ने बच्चा चोरी की योजना साल 2024 में बनाई थी. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि यह बच्ची उसी की है. इस काम में महिला के साथ उसकी मां और बहनों सहित तीन लोग शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में जांच शुरू कर दी है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button