ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
मनोरंजन

भारत-पाकिस्तान बंटवारे की लव स्टोरी ला रहे हैं इम्तियाज अली, शरवरी-वेदांग दिखेंगे साथ

इम्तियाज अली अक्सर अपनी फिल्मों के जरिए कहानियों को लोगों के सामने काफी खास तरीके से पेश करने के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर वो पीरियड ड्रामा लेकर वापस लौट रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाई थी, जिसमें पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थे. उनकी इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है. अब एक बार फि दिलजीत दोसांझ इम्तियाज अली के साथ नजर आने वाले हैं.

इम्तियाज अली की आने वाले फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है, लेकिन ये पता चला है कि ये फिल्म भारत के बंटवारे के दौरान एक कपल की लव स्टोरी को दिखाएगी. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा नसीरुद्दीन शाह, शरवरी वाघ और वेदांग रैना नजर आने वाले हैं. हाल ही में शरवरी ने अपने बर्थडे पर इस फिल्म का हिस्सा होने की बात का खुलासा किया था, साथ ही एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट दिखाते हुए इम्तियाज अली को शुक्रिया भी अदा किया था.

बर्थ डे पर हुई अनाउंसमेंट

मिड डे की रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म में वेदांग और शरवरी लवर्स के तौर पर दिखेंगे. हालांकि, अभी फिल्म के लिए एक और लीड एक्ट्रेस की तलाश जारी है. शरवरी के बर्थडे के दिन ही फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है. इस पर एक्ट्रेस ने पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे बर्थडे पर ये अनाउंसमेंट होते देखना एक बेहतरीन सरप्राइज है. अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इम्तियाज सर, जब से मैंने एक एक्टर बनने का सपना देखा है, तब से मुझे आपकी फिल्म में काम करने का सोचा था. इस फिल्म का हिस्सा बनाना बहुत सम्मान की बात है.

 

नहीं दिखेगा पाकिस्तान

फिल्म से जुड़े एक सोर्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू हो सकता है, जो कि 2026 के शुरुआती महीने में रिलीज हो जाएगी. साथ ही फिल्म को लेकर ये खबर भी सामने आ रही है कि फिल्म में भले ही भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को दिखाया गया है, लेकिन पाकिस्तान की कोई भी झलक फिल्म में नहीं दिखाई जाएगी. बल्कि केवल पाकिस्तान के नाम का जिक्र किया जाएगा. ये फिल्म प्यार, मोहब्बत और दिल टूटने की कहानी को दिखाने वाला है.

Related Articles

Back to top button