ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
मध्यप्रदेश

राजा नहीं, मयंक रघुवंशी होता सोनम का निशाना… ज्योतिषाचार्य की सलाह से ऐसे बच गई जान

राजा रघुवंशी हत्याकांड से पूरा देश स्तब्ध है. सभी को बस इसी बात का इंतजार है कि आरोपियों को सजा कब मिलेगी. लेकिन मेघालय पुलिस अभी भी निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है. इस बीच आरोपी पत्नी सोनम को लेकर फिर एक नया खुलासा हुआ है. पता चला है कि सोनम की शादी पहले राजा नहीं, किसी और से होने जा रही थी. दूल्हा धार जिले का रहने वाला था. लेकिन किन्ही कारणों से दूल्हा पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, सोनम की शादी के लिए डेढ़ साल पहले धार के नानेवाड़ी निवासी कारोबारी हरीश रघुवंशी के बेटे मयंक रघुवंशी के लिए विवाह का प्रस्ताव आया था. यह प्रस्ताव मयंक के मामा के परिवार के माध्यम से आया था. मामा के परिवार को उनके परिजनों ने सोनम का रिश्ता भेजा था. विवाह की बात चली तो दोनों के गुणों का मेल-मिलाप किया गया. इसमें दोनों के 25 गुण मिले थे.

ज्योतिषाचार्य की सलाह मान तोड़ा रिश्ता

सोमन और मयंक के 25 गुण मिलने के बाद मयंक के परिवार वालों ने ज्योतिषाचार्य से बात की. तब ज्योतिषाचार्य ने कहा था कि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा, यह रिश्ता उन्हें गंभीर स्थिति में डाल सकता है. ज्योतिषाचार्य की ये बात सुनने के बाद मयंक के परिवार वालों ने सोनम के विवाह प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था और शादी से इनकार कर दिया था.

मयंक के परिवार ने किया भगवान का शुक्रिया अदा

धार के रघुवंशी परिवार को जब राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी के शामिल होने का पता चला तो उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने बताया कि समय पर ज्योतिष ने उन्हें समय रहते बचा लिया. अगर मयंक से सोनम की शादी हो जाती तो हो सकता था राजा की जगह आज सोनम के निशाने पर मयंक होता.

Related Articles

Back to top button