ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
हरियाणा

झज्जर में 36 घंटे बाद मिले 2 चचेरे भाइयों के शव, नहर में नहाते समय डूबे थे दोनों

झज्जर: झज्जर जिले के गांव मातनहेल के पास से गुजरने वाली नहर में शुक्रवार को नहाते समय एक ही परिवार के दो युवक पानी में डूब गए थे। हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा दोनों युवकों को तलाश करने के लिए नहर में एनडीआरएफ मदद से सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने 36 घंटे के बाद बड़ी मशक्कत से दोनों युवकों के शवों को अकेडी मदनपुर पंप हाउस से आज बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों युवकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

मृतक की पहचान 32 वर्षीय अमित पुत्र रमेश व 28 वर्षीय विकास पुत्र चमनलाल निवासी गांव आजादनगर जिला झज्जर के रूप में की गई है। अमित और विकास दोनों विवाहित थे। विकास की 8 महीने की एक बेटी है और अमित का 6 महीने का एक बेटा है। अमित और विकास दोनों चचेरे भाई थे और पवन निवासी खापड़वास के पास फर्नीचर का काम सीखते थे। शुक्रवार की शाम को दुकान से आते समय मातनहेल गांव के पास से गुजरने वाली नहर में नहाने के लिए उतरे थे।

जांच अधिकारी एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शुक्रवार को अमित और विकास निवासी आजाद नगर नहर में नहाने के लिए गए थे और नहर के पास उनकी चप्पल, प्रेस और बाइक मिली थी। पुलिस ने अमित के भाई प्रवेश के बयान पर दोनों के लापता होने की शिकायत दर्ज की थी। दोनों के शव अकेडी मदनपुर पंप हाउस से बरामद किए गए हैं और पुलिस द्वारा इस मामले में परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए दोनों मृतकों का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button