ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
मनोरंजन

हानिया आमिर ही नहीं, दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ में शामिल हैं ये 3 पाकिस्तानी एक्टर्स

काफी वक्त से दिलजीत दोसांझ की जिस फिल्म के लेकर चर्चा की जा रही थी, अब उसका ट्रेलर सामने आ गया है. ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर देखकर लोग तब हैरान हो गए, जब उन्होंने फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखा. भारत सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स को फिल्मों में बैन किया है, इसकी वजह से ही दिलजीत दोसांझ की फिल्म अब इंडिया में रिलीज नहीं होगी. साथ ही साथ फिल्म का ट्रेलर भी यूट्यूब पर नहीं मौजूद है.

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की Sardaar Ji 3 में अभी तक हानिया आमिर के शामिल होने, न होने को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई थी. लेकिन ट्रेलर के सामने आते ही, लोगों को पता चल गया कि हानिया फिल्म का अहम हिस्सा हैं. हालांकि, जहां पाकिस्तानी सितारों पर बैन लगाया गया है, वहीं दिलजीत की फिल्म में केवल हानिया आमिर ही नहीं बल्कि और पाकिस्तानी सितारे शामिल हैं.

ट्रेलर किया है शेयर

‘सरदार जी 3’ में को लेकर बताया जा रहा है कि फिल्म में नासिर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी सितारे भी शामिल हैं. केवल पाकिस्तानी सितारों के शामिल होने की वजह से अब भारत में दिलजीत के फैंस को काफी झटका लगा है. वो फिल्म को नहीं देख सकेंगे, क्योंकि फिल्म भारत में रिलीज ही नहीं होगी. हालांकि, ट्रेलर की बात करें, तो उसे दिलजीत ने खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसकी वजह से उसे देखा जा सकता है.

27 जून को रिलीज

केवल ट्रेलर की बात करें, तो वो देखने में काफी मजेदार है, फिल्म के बारे में कहा जा सकता है कि इसमें रोमांस, डर, एक्शन और कॉमेडी सारा कुछ ही देखने को मिलेगा. ये फिल्म 27 जून को ओवरसीज रिलीज की जाएगी. पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन की बात की जाए, तो 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी अटैक के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन लगाया था. हालांकि, उस दौरान इस फिल्म की लगभग शूटिंग पूरी हो चुकी थी.

Related Articles

Back to top button