ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
महाराष्ट्र

हाईटेक हुई फडणवीस सरकार, मंत्रियों को मिले iPad; अब बैठकें होंगी पेपरलेस

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मंगलवार को डिजिटलीकरण की दिशा में एक बड़ा और आधुनिक कदम उठाया है. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि अब मंत्रिमंडल की सभी बैठकें पूरी तरह से पेपरलेस होंगी. इस पहल के तहत राज्य के सभी मंत्रियों को आईपैड बांट दिए गए हैं, जिनके माध्यम से वे बैठक के एजेंडे, नोट्स और पिछली बैठकों के दस्तावेज आसानी से देख सकेंगे.

राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि इस डिजिटल परिवर्तन के तहत, मंत्रिमंडल की बैठक के सभी संबंधित दस्तावेज अब ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री और मंत्रियों को भेजे जाएंगे. इससे मंत्रियों को फिजिकल पेपर के बोझ से राहत मिलेगी और वे कहीं से भी, कभी भी अपनी डिजिटल डिवाइस पर बैठक की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

डिजिटल ट्रेनिंग और समर्थन

मंत्री भुजबल ने बताया कि इस पहल को सफल बनाने के लिए राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने मंत्रियों को आईपैड के उपयोग संबंधी विशेष प्रशिक्षण भी दिया है. प्रत्येक मंत्री को लॉगिन आईडी, पासवर्ड और आधिकारिक ईमेल खाते की जानकारी भी प्रदान की गई है ताकि वे आसानी से डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकें.

बैठक के दस्तावेज और रिकॉर्ड होंगे तुरंत उपलब्ध

भुजबल ने आगे बताया कि मंत्रिमंडल बैठकों के दौरान पेश की गई प्रस्तुतियां (PPTs), निर्णय और पूर्व के फैसलों का पूरा रिकॉर्ड अब ईमेल के जरिए मंत्रियों को उपलब्ध होगा, जिससे कामकाज और निर्णय प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति आएगी.

पेपरलेस मीटिंग क्यों है जरूरी?

यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिहाज़ से महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे सरकार की कार्यप्रणाली में भी सुधार होगा. डिजिटल दस्तावेजों के जरिए कामकाज अधिक कुशल और त्वरित हो सकेगा, जिससे जनता को बेहतर सेवा मिल सकेगी. महाराष्ट्र सरकार की यह डिजिटल पहल राज्य प्रशासन में तकनीकी क्रांति की तरफ एक मजबूत कदम मानी जा रही है.

Related Articles

Back to top button