ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
उत्तरप्रदेश

लखनऊ: बेटी नॉर्वे में, खुद हकीम बनकर करता इलाज… कौन है सलाउद्दीन, जिसने घर को बना रखा था असलहों की फैक्ट्री?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मिर्जागंज में पुलिस ने एक हकीम के घर पर छापा मारकर सैकड़ों अवैध असलहों और कारतूसों का जखीरा बरामद किया. हकीम सलाउद्दीन उर्फ लाला (72) को हिरासत में ले लिया गया है, और उसके घर से असलहे बनाने के औजार भी मिले हैं। इस कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है.

मिर्जागंज निवासी सलाउद्दीन, जो कभी डाकघर के पास दवाखाना चलाता था, के घर पर कई थानों की पुलिस फोर्स ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सलाउद्दीन के घर में अवैध हथियारों का भंडारण हो रहा है. छापे के दौरान पुलिस को 312 और 315 बोर की सैकड़ों बंदूकें, डीबीबीएल रायफल, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए. इतनी बड़ी संख्या में हथियार देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. बरामद कारतूसों को 20 बोरों में भरकर पुलिस अपने साथ ले गई.

असलहा बनाने का ‘कारखाना’

छापेमारी के दौरान पुलिस को सलाउद्दीन के घर से हथियार बनाने के उपकरण भी मिले. इससे संदेह गहरा गया है कि हकीम का घर न केवल हथियारों के भंडारण का अड्डा था, बल्कि यहां अवैध रूप से असलहे बनाकर उनकी सप्लाई भी की जा रही थी. पुलिस ने सलाउद्दीन, उनकी पत्नी, बेटी और एक अन्य युवक से पूछताछ की, लेकिन फिलहाल केवल सलाउद्दीन को हिरासत में लिया गया है.

कौन है सलाउद्दीन?

72 वर्षीय सलाउद्दीन उर्फ लाला का परिवार मिर्जागंज में साधारण जीवन जीता हुआ प्रतीत होता था. उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। एक बेटी नॉर्वे में रहती है, जबकि दूसरी लखनऊ के इंटीग्रल विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही है. सलाउद्दीन पहले मिर्जागंज में डाकघर के पास दवाखाना चलाता था, लेकिन अब उसका यह काला कारोबार सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

एडीसीपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि सलाउद्दीन के घर से बरामद असलहे, कारतूस और उपकरणों की जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार कहां से आए और इन्हें कहां सप्लाई किया जा रहा था. सलाउद्दीन से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है. आशंका है कि यह अवैध हथियारों का नेटवर्क काफी बड़ा हो सकता है. इलाके में इतने बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की बरामदगी ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है. लोग हैरान हैं कि एक हकीम, जो इलाज के लिए जाना जाता था, कैसे इस खतरनाक कारोबार में शामिल हो गया. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button