ब्रेकिंग
200 से कम कर्मचारी हैं तो बिना परमिशन फैक्ट्री बंद कर सकते हैं मालिक, दिल्ली सरकार के बदले कई नियम ‘देवर और जेठ के साथ मेरे संबंध…’, पहले पति फिर सास की करवाई हत्या, शातिर बहू की खौफनाक हिस्ट्री सावन का फुलप्रूफ प्लान तैयार! दुकान पर मालिक को नाम के साथ लिखनी होंगी ये चीजें 23 पंखे-14 AC और 5 TV… दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी घर में लगेंगी ये चीजें 16 साल के छात्र को बार-बार ले जाती थी 5 स्टार होटल, करती थी गंदा काम… इंग्लिश की लेडी टीचर गिरफ्तार हिमाचल में मजदूरों के आए अच्छे दिन, सरकार ने बढ़ाई मजदूरी… जानें अब कितना मिलेगा पैसा दिल्ली में होगी बिन बादल बरसात, आईआईटी कानपुर को मिली इसकी जिम्मेदारी नेत्रहीन बेटी से 3 साल तक रेप करते रहे पापा और दो भाई, प्रेग्नेंट हुई तो मां ने करवाया अबॉर्शन… रुला... बाड़मेर में सामूहिक आत्महत्या या कुछ और…? पानी की टंकी में मिले पूरे परिवार के शव ससुर को भेजा बाहर, फिर बंद कमरे में 7 महीने की प्रेग्नेंट बहू से तांत्रिक ने किया गैंगरेप… गिरफ्तारी...
टेक्नोलॉजी

AI चलाने के लिए नहीं पड़ेगी इंटरनेट की जरूरत, Google ऐसे करेगा सबकी छुट्टी

AI की रेस में कौन फर्स्ट आएगा, कंपनियों के बीच इसे लेकर दौड़ चल रही है. लोगों को लुभाने के लिए शानदार फीचर्स के साथ नए एआई मॉडल्स आने लगे हैं, हाल ही में गूगल ने भी अपने नए ओपन सोर्स मॉडल Gemma 3n को उतारा है. इस एआई मॉडल की एक नहीं बल्कि दो खास बातें है जो इसे दूसरे एआई मॉडल्स से अलग बनाती है. पहली खास बात, Gemma 3n को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं और दूसरी खास बात ये है कि ये एआई मॉडल 2 जीबी रैम वाले एक बेसिक स्मार्टफोन में भी आसानी से काम करने में सक्षम है.

Gemma 3n क्या है?

ये गूगल का एक ओपन सोर्स मल्टीमॉडल है जो न केवल टेक्स्ट बल्कि ऑडियो, इमेज और वीडियो इनपुट भी सपोर्ट करता है. आपसे इनपुट तो ये मॉडल इन सभी रूप में लेता है लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये आउटपुट यानी जवाब केवल अभी टेक्स्ट फॉर्मेट में देता है. गूगल का ये नया एआई मॉडल सयाना तो है क्योंकि ये टूल 140 से ज्यादा भाषाओं को समझने में उस्ताद है. ये नया मॉडल गूगल के Gemma सीरीज का हिस्सा बन गया है, पहले से इस सीरीज में Gemma 3, SignGemma और Gemmaverse जैसे एआई मॉडल्स उपलब्ध हैं.

ChatGPT को कैसे देगा टक्कर?

जैसा कि हमने आपको बताया Google Gemma 3n में कुछ खास बात है और वो खास बात ये है कि ये एआई बिना इंटरनेट भी काम करने में सक्षम है लेकिन वहीं दूसरी ओर अगर चैटजीपीटी की बात करें तो ये एआई मॉडल बिना इंटरनेट काम नहीं कर सकता है. आपको चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी.

गूगल का बिना इंटरनेट काम करने वाला एआई मॉडल धूम मचा सकता है क्योंकि इस एआई को उस एरिया में भी इस्तेमल किया जा सकता है जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी खराब है या फिर जब आपके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है. लेकिन वहीं चैटजीपीटी के साथ ऐसा नहीं है, जब तक आपके पास इंटरनेट है आप चला सकते हैं लेकिन जैसे ही इंटरनेट की सुविधा खत्म, चैटजीपीटी भी काम करना बंद कर देगा.

Related Articles

Back to top button