ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
उत्तरप्रदेश

4 हत्याएं, लूट, और डकैती… 4 राज्यों में 16 केस, बागपत में कुख्यात संदीप लोहार का एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के बागपत में रविवार रात यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर कुख्यात अपराधी संदीप लोहार को ढेर कर दिया. संदीप हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या और लूटपाट करने वाले कुख्यात गैंग का सरगना था. वह हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराजगंज का रहने वाला था, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

संदीप कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में 4 करोड़ रुपये की निकेल प्लेट से लदे ट्रक की लूट के मामले में फरार चल रहा था. एसटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) अमिताभ यश ने बताया कि बागपत के कोतवाली थाना क्षेत्र में मवीकलां के पास जानकारी के आधार पर घेराबंदी की गई थी. रात के समय जब पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गैंग को घेरने की कोशिश की तो संदीप ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में संदीप गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हत्या, लूट, और डकैती के 16 मामले दर्ज

इसे संदीप पहलवान या संदीप लोहार के नाम से भी जाना जाता था. वह हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाने वाला कुख्यात अपराधी था. वह अपने गैंग के साथ सुनसान हाईवे पर ट्रक चालकों की हत्या कर कीमती माल समेत ट्रक लूट लेता था. पुलिस के अनुसार, संदीप अब तक चार से ज्यादा ट्रक चालकों की हत्या कर चुका था और उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और महाराष्ट्र में उसके खिलाफ हत्या, लूट, और डकैती के 16 से ज्यादा मामले दर्ज थे.

4 करोड़ की निकेल प्लेट से लदे ट्रक की लूट

संदीप 15 मई 2025 को कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में 4 करोड़ रुपये की निकेल प्लेट से लदे ट्रक की लूट के मामले में फरार चल रहा था. इस मामले में कानपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था. बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज कुमार राय ने बताया कि संदीप का गैंग हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों के लिए खौफ का सबब बन चुका था.

Related Articles

Back to top button