ब्रेकिंग
यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा... शराब की जगह बोतल में पानी मिलाकर बेचते थे, गाजीपुर में कैसे हुआ फर्जीवाड़ा? दो अरेस्ट किसी कीमत पर छोड़ा न जाए… पटना में बिजनेसमैन की हत्या पर पुलिस से बोले सीएम नीतीश
उत्तरप्रदेश

4 हत्याएं, लूट, और डकैती… 4 राज्यों में 16 केस, बागपत में कुख्यात संदीप लोहार का एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के बागपत में रविवार रात यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर कुख्यात अपराधी संदीप लोहार को ढेर कर दिया. संदीप हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या और लूटपाट करने वाले कुख्यात गैंग का सरगना था. वह हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराजगंज का रहने वाला था, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

संदीप कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में 4 करोड़ रुपये की निकेल प्लेट से लदे ट्रक की लूट के मामले में फरार चल रहा था. एसटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) अमिताभ यश ने बताया कि बागपत के कोतवाली थाना क्षेत्र में मवीकलां के पास जानकारी के आधार पर घेराबंदी की गई थी. रात के समय जब पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गैंग को घेरने की कोशिश की तो संदीप ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में संदीप गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हत्या, लूट, और डकैती के 16 मामले दर्ज

इसे संदीप पहलवान या संदीप लोहार के नाम से भी जाना जाता था. वह हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाने वाला कुख्यात अपराधी था. वह अपने गैंग के साथ सुनसान हाईवे पर ट्रक चालकों की हत्या कर कीमती माल समेत ट्रक लूट लेता था. पुलिस के अनुसार, संदीप अब तक चार से ज्यादा ट्रक चालकों की हत्या कर चुका था और उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और महाराष्ट्र में उसके खिलाफ हत्या, लूट, और डकैती के 16 से ज्यादा मामले दर्ज थे.

4 करोड़ की निकेल प्लेट से लदे ट्रक की लूट

संदीप 15 मई 2025 को कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में 4 करोड़ रुपये की निकेल प्लेट से लदे ट्रक की लूट के मामले में फरार चल रहा था. इस मामले में कानपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था. बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज कुमार राय ने बताया कि संदीप का गैंग हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों के लिए खौफ का सबब बन चुका था.

Related Articles

Back to top button