ब्रेकिंग
‘देवर और जेठ के साथ मेरे संबंध…’, पहले पति फिर सास की करवाई हत्या, शातिर बहू की खौफनाक हिस्ट्री सावन का फुलप्रूफ प्लान तैयार! दुकान पर मालिक को नाम के साथ लिखनी होंगी ये चीजें 23 पंखे-14 AC और 5 TV… दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी घर में लगेंगी ये चीजें 16 साल के छात्र को बार-बार ले जाती थी 5 स्टार होटल, करती थी गंदा काम… इंग्लिश की लेडी टीचर गिरफ्तार हिमाचल में मजदूरों के आए अच्छे दिन, सरकार ने बढ़ाई मजदूरी… जानें अब कितना मिलेगा पैसा दिल्ली में होगी बिन बादल बरसात, आईआईटी कानपुर को मिली इसकी जिम्मेदारी नेत्रहीन बेटी से 3 साल तक रेप करते रहे पापा और दो भाई, प्रेग्नेंट हुई तो मां ने करवाया अबॉर्शन… रुला... बाड़मेर में सामूहिक आत्महत्या या कुछ और…? पानी की टंकी में मिले पूरे परिवार के शव ससुर को भेजा बाहर, फिर बंद कमरे में 7 महीने की प्रेग्नेंट बहू से तांत्रिक ने किया गैंगरेप… गिरफ्तारी... जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर
लाइफ स्टाइल

हार्ट फेल होने से पहले शरीर कौन से संकेत देता है? जानिए शुरुआती 7 लक्षण

हार्ट फेल अचानक नहीं होता, यह धीरे-धीरे बढ़ने वाली स्थिति है जो आपकी जीवनशैली, बीमारियों और मेडिकल हिस्ट्री पर निर्भर करती है. अगर आप हाई BP, डायबिटीज़, मोटापा या फैमिली हिस्ट्री जैसे रिस्क फैक्टर्स से ग्रस्त हैं, तो समय रहते अपनी जांच कराएं और डॉक्टर की सलाह के अनुसार लाइफस्टाइल में बदलाव करें.

हार्ट फेल होना एक गंभीर स्थिति होती है जिसमें दिल शरीर की ज़रूरत के अनुसार पर्याप्त खून नहीं पंप कर पाता. यह समस्या धीरे-धीरे भी बढ़ सकती है और अचानक भी आ सकती है. दुर्भाग्य से बहुत से लोग इसके शुरुआती लक्षणों को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. जबकि शरीर पहले ही कई संकेत देने लगता है, जिन्हें समय रहते पहचान लेना बहुत जरूरी है.

हार्ट फेल होने से पहले कौन से लक्षण जरूर दिखते हैं?

अपोलो अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग में डॉ वरुण बंसल ने हार्ट फेल होने से पहले दिखने वाले कुछ लक्षणों के बारे में बताया है.

1 सांस फूलना- चलने, सीढ़ी चढ़ने या लेटने पर भी सांस लेने में परेशानी होती है.

2 लगातार थकावट और कमजोरी- हार्ट फेल होने पर शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं पहुंच पाते, जिससे मांसपेशियों में ऊर्जा की कमी हो जाती है.

3 पैरों, टखनों और पेट में सूजन- जब दिल ठीक से खून पंप नहीं कर पाता, तो शरीर में तरल पदार्थ जमा होने लगता है,

4 तेज़ या अनियमित दिल की धड़कन- कई बार मरीज को सीने में जोर-जोर से धड़कन महसूस होती है.

5 भूख न लगना और उल्टी जैसा महसूस होना- पाचन तंत्र में खराबी होने लगती है जिसमें तो पेट भारी लगने लगता है और भूख कम हो जाती है.

6 चक्कर आना, भूलने की समस्या – यह लक्षण बुजुर्गों में अधिक देखा जाता है.

7 सीने में दर्द या दबाव- जब हार्ट फेल्योर के साथ-साथ हार्ट अटैक की स्थिति भी बन रही हो. ऐसे में तुरंत मेडिकल सहायता लेना जरूरी होता है.

समय पर डॉक्टर से सलाह लें

डॉ बंसल कहते हैं किहार्ट फेल होने के लक्षण शुरुआत में हल्के हो सकते हैं, लेकिन समय के साथ ये गंभीर होते जाते हैं. अगर इन सात लक्षणों में से कोई भी लगातार महसूस हो रहा है तो इसे नजरअंदाज न करें. तुरंत किसी कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करें और जरूरी जांच करवाएं. समय रहते पहचान और इलाज से हार्ट फेल्योर को कंट्रोल किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button