ब्रेकिंग
लड़ाई इजराइल-अमेरिका से, लेकिन ईरान ने सबसे बड़ा एक्शन तालिबान पर ले लिया स्किन पर नहीं दिखेगा उम्र का असर, बस डाइट में शामिल करें ये 5 एंटी-एजिंग फूड्स सोनम रघुवंशी का ये सबूत उलझा रहा राजा हत्याकांड की मिस्ट्री, जेठ ने पुलिस को दिखाईं फोटो भाजपा अध्यक्ष खंडेलवाल का पहला संबोधन, कार्यकर्ताओं से बोले- जो दाएं-बाएं होगा, उसे दिक्कत आएगी इंदौर में लगा 40 घंटे का जाम, 3 की गई जान, NHAI बोला- बिना काम के क्यों निकलते हो? ‘साहब! इस मजूदर के पिता तो…’, कलेक्टर के पास आई ऐसी शिकायत, फर्जीवाड़े की कहानी सुन रह गए सन्न दीदी का पड़ोसी बोला- लिंग परिवर्तन करवाओ तभी मैं तुमसे… फिर कर गया ऐसा कांड हेमंत खंडेलवाल चुने गए एमपी के प्रदेश BJP अध्यक्ष, गुटबाजी को झटका, CM मोहन यादव की रणनीतिक जीत ‘श्रद्धा इतनी सुंदर थी कि…’, सहेली की खूबसूरती से हुई जलन, बेस्ट फ्रेंड ने उड़ेल दिया तेजाब पति ने करवाई पत्नी की दूसरी शादी… सुहागरात में कर दिया कांड, सुबह आंख खुली तो थाने पहुंच गया पूरा पर...
टेक्नोलॉजी

WhatsApp ने की एंड्रॉयड यूजर्स की मौज, शुरू किया कमाल का फीचर

अब तक अगर आपको किसी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके व्हाट्सएप पर भेजना होता था, तो आपको किसी अलग थर्ड-पार्टी ऐप जैसे CamScanner, Adobe Scan का सहारा लेना पड़ता था. लेकिन अब व्हाट्सएप ने ये स्कैनिंग फीचर ऐप के अंदर ही जोड़ दिया है. इसका मतलब है कि आप बिना कोई और ऐप खोले, सीधे व्हाट्सएप से डॉक्यूमेंट की फोटो खींचकर, उसे स्कैन करके PDF बना सकते हैं और तुरंत किसी को भी भेज सकते हैं.

कहां मिलेगा ये फीचर

ये फीचर फिलहाल Android Beta Version 2.25.18.29 में शुरू हुआ है. शुरुआत में ये इनएक्टिव था, लेकिन अब नए अपडेट के बाद ये धीरे-धीरे बीटा यूजर्स को मिलने लगा है. जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

कैसे करें डॉक्यूमेंट स्कैन?

जब आप व्हाट्सएप पर किसी को डॉक्यूमेंट भेजने के लिए अटैचमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं, तो अब वहां पर आपको तीन ऑप्शन शो होंगे. जिसमें Browse Documents, Choose from Gallery और Scan Document शो होगा.

स्कैन डॉक्यूमेंट कैसे काम करता है?

इस ऑप्शन को चुनते ही आपका फोन का कैमरा खुल जाएगा. आप जिस डॉक्यूमेंट को स्कैन करना चाहते हैं, उसकी फोटो खींच सकते हैं. इसके बाद WhatsApp उस फोटो को एडिट करके उसे स्कैन की तरह साफ बना देता है. आप उसे PDF में सेव करके भेज सकते हैं.

मैनुअल और ऑटोमेटिक स्कैनिंग ऑप्शन

व्हाट्सएप यूजर्स को डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए दो तरीके देता है. Manual Mode में आप खुद तय कर सकते हैं कि फोटो का कौन-सा हिस्सा स्कैन किया जाए. दूसरा Automatic Mode है, इसमें व्हाट्सएप अपने आप डॉक्यूमेंट के edges को पहचानकर उसे स्कैन करता है. ये फीचर स्कैनिंग को फास्ट और आसान बनाता है.

व्हाट्सएप का नया AI फीचर

व्हाट्सएप ने हाल में एक और AI बेस्ड फीचर शुरू किया है. ये आपकी पर्सनल चैट्स को बुलेट पॉइंट में summary बना देता है. इससे यूजर्स को बिना पूरी चैट पढ़े, एक झलक में समझ आ जाएगा कि चैटिंग किस बारे में हो रही है. ये Meta AI टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है.

Related Articles

Back to top button