ब्रेकिंग
‘श्रद्धा इतनी सुंदर थी कि…’, सहेली की खूबसूरती से हुई जलन, बेस्ट फ्रेंड ने उड़ेल दिया तेजाब पति ने करवाई पत्नी की दूसरी शादी… सुहागरात में कर दिया कांड, सुबह आंख खुली तो थाने पहुंच गया पूरा पर... ‘इतनी देर तक कहां थे तुम…’, आधी रात को वापस लौटे पति से किया सवाल, फिर गुस्से में पत्नी ने दांतों से... ग्वालियर: 9 दिन में 9 बार धंस गई नई सड़क… 15 दिन पहले हुआ था उद्घाटन 200 से कम कर्मचारी हैं तो बिना परमिशन फैक्ट्री बंद कर सकते हैं मालिक, दिल्ली सरकार के बदले कई नियम ‘देवर और जेठ के साथ मेरे संबंध…’, पहले पति फिर सास की करवाई हत्या, शातिर बहू की खौफनाक हिस्ट्री सावन का फुलप्रूफ प्लान तैयार! दुकान पर मालिक को नाम के साथ लिखनी होंगी ये चीजें 23 पंखे-14 AC और 5 TV… दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी घर में लगेंगी ये चीजें 16 साल के छात्र को बार-बार ले जाती थी 5 स्टार होटल, करती थी गंदा काम… इंग्लिश की लेडी टीचर गिरफ्तार हिमाचल में मजदूरों के आए अच्छे दिन, सरकार ने बढ़ाई मजदूरी… जानें अब कितना मिलेगा पैसा
बिहार

बिहार: पासपोर्ट पाना आसान, अपने इलाके में मोबाइल वैन कैम्प से कैसे लें लाभ?

बिहार के लखीसराय में मंगलवार से तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प के आयोजन का आगाज हुआ है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना की ओर से यह आयोजन 1 से 3 जुलाई 2025 तक चलेगा. कैम्प के आयोजन का शुभारंभ पटना की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी और लखीसराय के जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की उपस्थिति में किया गया.

दरअसल डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आवेदकों की बढ़ती संख्या और लखीसराय जिला में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र न होने की वजह से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से इस अभियान की शुरुआत की गई है. इसका मकसद क्षेत्रीय आवेदकों को अपने इलाके में ही पासपोर्ट संबंधी सुविधा प्रदान की जा सके.

गौरतलब है कि दिनांक 12.05.2025 से ही भारत सरकार द्वारा चीप युक्त पासपोर्ट जारी किया जा रहा है जिसमें आवेदकों से संबंधित सारी जानकारी संग्रहित होगी. अप्रैल 2024 के बाद से कुल नौ कैंप आयोजित किए जा चुके हैं. सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया एवं पुलिस जिला बगहा में आयोजित होने के बाद लखीसराय में आयोजित होने वाला यह कैम्प दसवां कैप है.

इस कैम्प में नये (Fresh) एवं पुनर्निगमन (Re-issue) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. इस कैम्प के लिए रोजाना 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किए गए हैं. ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी www.passportindia.gov.in पर उपलब्ध है. आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाईल चैन कैंप के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा. तय दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति और इनकी छायाप्रति लेकर फोटो, उंगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रों की जांच के लिए खुद ही उपस्थित होना होगा.

जानकारी के मुताबिक इस कैम्प में पीसीसी के लिए आवेदन किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र के लिए रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाईन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदक जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं.

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना यह सेवा प्रदान करते रहने के लिए वचनबद्ध है. खास बात ये कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना के सहयोग से बिहार पुलिस को वर्ष 2024-25 के लिए पासपोर्ट आवेदन सत्यापन डेटा के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पुलिस का पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

Related Articles

Back to top button