ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
मनोरंजन

पाकिस्तानियों के सोशल मीडिया अकाउंट रहेंगे ब्लॉक, अब नहीं दिख रहीं आफरीदी-माहिरा की पोस्ट

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की कई प्रमुख हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. एक दिन पहले ही ये प्रतिबंध हटाए गए थे. पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के अलावा हनिया आमिर, माहिरा खान, और फवाद खान जैसी पाकिस्तान की कई मशहूर हस्तियों के इंस्टाग्राम और X प्रोफाइल को आज फिर से भारत में रोक दिया गया है. अब इनके पोस्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं.

एक दिन पहले ही पाकिस्तान की कई प्रमुख हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगे बैन को हटा दिया गया था, लेकिन आज गुरुवार सुबह तक हनिया आमिर, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी, मावरा होकेन और फवाद खान जैसी पाकिस्तानी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और X प्रोफाइल फिर से भारतीय यूजर्स के लिए बंद कर दिए गए.

कल बुधवार को कुछ समय के लिए पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिर से दिखने लगे थे, शाहिद अफरीदी, फवाद खान, सबा कमर, मावरा होकेन, अहद रजा मीर, युमना जैदी और दानिश तैमूर समेत पाकिस्तान की कई हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए ओपन हो गए थे. इसके अलावा, हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पाल जियो जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी भारत में खुलने लग गए थे.

पाकिस्तानी चैनल और अकाउंट के दिखने पर यह कयास लगाए जाने लगे कि सोशल मीडिया पर लंबे समय से चले आ रहे बैन को चुपचाप वापस ले लिया गया है.

हालांकि, आज सुबह यूजर्स ने जब इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी हस्तियों के प्रोफाइल सर्च की तो उन्हें पॉप-अप के जरिए मैसेज आने लगा कि ‘भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट पर रोक लगाने लिए कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है.’

हालांकि सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिर से बैन करने के संबंध में सरकार द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रतिबंध के बावजूद भारत में पाकिस्तानी चैनलों और सेलिब्रिटी खातों के फिर से दिखने और फिर अचानक से गायब होने पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Related Articles

Back to top button