ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
गुजरात

सूरत जैसे विकसित शहर में भी बाढ़ और घरों में पानी… गुजरात में BJP सरकार पर गरजे अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2027 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही बिगुल फूंक दिया है. उपचुनाव में मिली पार्टी को बड़ी जीत से खासे उत्साहित हैं. बुधवार को उन्होंने अहमदाबाद से गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान का आगाज किया. उन्होंने गुजरात के युवाओं से अपील की है कि 9512040404 नंबर पर मिस्ड कॉल कर जुड़कर ईमानदारी, विकास और बदलाव की यात्रा का हिस्सा बनें.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विसावदर की जीत सिर्फ एक सीट की नहीं है, बल्कि ईमानदारी की जीत है. अब यह बदलाव पूरे गुजरात में गूंजेगा. उन्होंने कहा कि 30 साल से गुजरात में कोई विकल्प नहीं होने से बीजेपी को घमंड हो गया था. लेकिन अब गुजरात में आप एक सशक्त विकल्प बन चुकी है.

विसावदर जीत महज इत्तेफाक नहीं

इस दौरान गुजरात प्रदेश प्रभारी गोपाल राय, सह प्रभारी गुलाब सिंह यादव, दुर्गेश पाठक, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी, डेडियापाड़ा विधायक चौतर वसावा, जाम जोधपुर विधायक हेमंत खवा, विसावदर विधायक गोपाल इटालिया एवं गुजरात संगठन मंत्री मनोज सोरठिया उपस्थित रहे. अरविंद केजरीवाल ने उपचुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को विसावदर की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह जीत कोई इत्तेफाक नहीं है कि इसी सीट से 2022 में हम जितने वोट से जीते थे, इस बार उसी सीट पर हुए उपचुनाव में हम तीन गुना ज्यादा वोटों से जीते.

अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस ने 30 साल तक राज किया और 30 साल से बीजेपी राज कर रही है, लेकिन अब समय का चक्र घूम गया है और बीजेपी के जाने का समय आ गया है. अब गुजरात की सत्ता में नई और देशभक्त पार्टी आएगी जो अच्छा काम करेगी. बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर गुजरात का बेड़ा गर्क कर दिया है. सूरत जैसे शहर में भी बाढ़ आई है, घरों के अंदर पानी घुस गया है.

सूरत में लोगों के घरों में घुसते हैं पानी

लोगों ने सूरत में करोड़ों रुपए के फ्लैट ले रखे हैं. पानी में टेलीविजन, सोफे डूब गए. विसावदर उपचुनाव के लिए प्रचार के लिए मैं जूनागढ़ जाने के लिए राजकोट में उतरा. आज दुनिया भर में शानदार सड़कें बन रही हैं, जिन पर गाड़ियां 100-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. लेकिन राजकोट से जूनागढ़ जाने में मुझे 3.30 घंटे लग गए. 35 किमी प्रति घंटे की गति से गाड़ी चलानी पड़ी. 30 साल में बीजेपी सड़क तक नहीं बना सकी.

बड़ोदरा और जूनागढ़ में भी बाढ़ का पानी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1995 में बीजेपी की गुजरात में सरकार बनी थी, उससे पहले गुजरात की सड़कों की हालत अच्छी थी और गाड़ियां 100 की गति से चलती थीं. 100 की स्पीड से दौड़ने वाले गुजरात को बीजेपी ने 35 की स्पीड पर लाकर खड़ा कर दिया. जूनागढ़ में रोज दिन में पांच बार बिजली जाती थी. मैंने चार गांवों में सभाएं की और उस दौरान किसी गांव में बिजली नहीं थी. सूरत में 10 साल पहले बाढ़ नहीं आती थी. भ्रष्टाचार की वजह से पिछले साल बड़ोदरा में और उससे पहले जूनागढ़ में बाढ़ आई.

Related Articles

Back to top button