ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
व्यापार

भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं लोग?

हाल ही में अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज़ हो गई कि क्या उनकी मौत का कारण कोई एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट था? हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर Glutathione जैसी एंटी-एजिंग दवाओं पर बहस छिड़ गई है. ग्लूटाथिओन इन दिनों काफी ट्रेंड में है और किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म और मेडिकल स्टोर पर ये आसानी से मिल भी जाता है.

इसे उम्र को जवान रखने और सुंदरता बढ़ाने के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसी दवाइयां लेना काफी रिस्की भी होता है और ये आपकी जिंदगी की कीमत ले सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं भारत में कितनी है Glutathione की कीमत और एंटी-एजिंग पर लोग कितना खर्च करते हैं?

क्या है Glutathione?

Glutathione एक तरह का एंटीऑक्सिडेंट है जो शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकालता है और स्किन को ग्लोइंग और यंग बनाए रखने में मदद करता है. इसे स्किन लाइटनिंग और एंटी-एजिंग के लिए खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

भारत में Glutathione की कीमत कितनी है?

भारत में Glutathione इंजेक्शन या टैबलेट्स की कीमत 1,500 रुपये से लेकर 7,000 रुपये तक होती है. अगर कोई इंजेक्शन के ज़रिए पूरा कोर्स कराता है तो यह खर्च 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक भी जा सकता है. कई सेलेब्रिटीज़ और आम लोग भी सुंदर और जवां दिखने की चाह में इसे अपनाते हैं.

एंटी-एजिंग पर लोग कितना खर्च कर रहे हैं?

बाजार में anti-aging क्रीम्स, पील्स, इंजेक्शन्स और थेरेपीज़ की भरमार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में लोग सालाना हजारों करोड़ रुपये सिर्फ स्किन केयर और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट पर खर्च कर रहे हैं. खासकर 30 की उम्र के बाद लोग ग्लोइंग स्किन और झुर्रियां हटाने के लिए लाखों खर्च करने से नहीं हिचकते. ग्लूटाथायोन, जिसे स्किन लाइटनिंग और एंटी-एजिंग चमत्कार माना जाता है, भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसकी कीमत फॉर्म के अनुसार बदलती है. इंजेक्शन ₹6,000 से ₹15,000 प्रति डोज, टैबलेट्स/कैप्सूल्स₹1,500 से ₹5,000 प्रति माह, और फेशियल/थैरेपी ₹3,000 से ₹10,000 प्रति सेशन खर्च कर रहे हैं लोग.

एक अच्छे रिजल्ट के लिए लोग महीने में हजारों से लेकर लाखों रुपये तक खर्च कर देते हैं. ग्लूटाथायोन अब सिर्फ ब्यूटी क्लीनिक तक सीमित नहीं है, ये एक लग्ज़री स्किन ट्रेंड बन चुका है.

क्या है जोखिम?

डॉक्टर्स का कहना है कि बिना डॉक्टरी सलाह के Glutathione का इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है. इससे किडनी, लिवर और इम्यून सिस्टम पर बुरा असर पड़ सकता है. शेफाली जरीवाला की मौत की वजह भले ही साफ न हो, लेकिन यह घटना एक चेतावनी है कि सुंदर दिखने की दौड़ में सेहत से समझौता न करें.

Related Articles

Back to top button