ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
मध्यप्रदेश

‘कीड़े वाली दलिया खाओ’… बुरहानपुर जिला अस्पताल में महिलाओं को परोसा जा रहा जहर

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में जिला अस्पताल हर बार विवादों में गिरा रहता है. कभी यहां पर मरीज के और परिजनों के मोबाइल चोरी हो जाते हैं तो कभी इलाज में लापरवाही के चलते हंगामा होता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब डिलीवरी वार्ड में प्रसूता को भोजन देने की बारी आई तो दलिया में कीड़े निकले, जिस पर प्रसूता के परिजनों ने हंगामा किया. इस मामले में RMO भूपेंद्र गौर ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

मामला बुरहानपुर के जिला अस्पताल से सामने आया है. यहां पर जब बुरहानपुर के नागझिरी की रहने वाली आफरीन बानो डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती हुई थी. डिलीवरी के बाद उन्हें अस्पताल की तरफ से पोषक आहार के रूप में दलिया दिया गया. जब उनकी मां ने देखा तो दलिया में कीड़े नजर आए, जिसको लेकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की. लेकिन उन्होंने दलिया में कीड़े को लेकर इनकार कर दिया. इसके बाद उनके साथ मौजूद परिजनों ने हंगामा किया तब जाकर अस्पताल प्रबंधन ने जांच की बात कही.

दलिया में निकला कीड़ा

प्रसूता आफरीन बानो की माता जमीला बी ने बताया कि भोजन के लिए जब दलिया आया तो उसमें कीड़े नजर आए. हमने इसकी शिकायत की लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं था. जब हंगामा हुआ तो उन्होंने अपनी गलती मानी और जांच की बात कही. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.

परिजनों ने जमकर काटा हंगामा

वहीं मामला RMO भूपेंद्र गौर तक पहुंचा और उन्होंने संबंधित को शोकेस नोटिस देकर जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस दरमियान जिसकी भी गलती होगी उसको बक्शानहींजाएगा. हालांकि ये पहली बार नहीं जब अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से हंगामा हुआ हो. इससे पहले भी एंबुलेंस के लिए मरीज से ज्यादा पैसे ऐंठने के मामले में भी परिजनों ने जमकर हंगामा किया था.

Related Articles

Back to top button