‘कीड़े वाली दलिया खाओ’… बुरहानपुर जिला अस्पताल में महिलाओं को परोसा जा रहा जहर

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में जिला अस्पताल हर बार विवादों में गिरा रहता है. कभी यहां पर मरीज के और परिजनों के मोबाइल चोरी हो जाते हैं तो कभी इलाज में लापरवाही के चलते हंगामा होता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब डिलीवरी वार्ड में प्रसूता को भोजन देने की बारी आई तो दलिया में कीड़े निकले, जिस पर प्रसूता के परिजनों ने हंगामा किया. इस मामले में RMO भूपेंद्र गौर ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
मामला बुरहानपुर के जिला अस्पताल से सामने आया है. यहां पर जब बुरहानपुर के नागझिरी की रहने वाली आफरीन बानो डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती हुई थी. डिलीवरी के बाद उन्हें अस्पताल की तरफ से पोषक आहार के रूप में दलिया दिया गया. जब उनकी मां ने देखा तो दलिया में कीड़े नजर आए, जिसको लेकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की. लेकिन उन्होंने दलिया में कीड़े को लेकर इनकार कर दिया. इसके बाद उनके साथ मौजूद परिजनों ने हंगामा किया तब जाकर अस्पताल प्रबंधन ने जांच की बात कही.