ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
मध्यप्रदेश

खंडवा: देर रात पांढुर्णा का जत्था पहुंचा दादाजी दरबार, 1 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दादा धूनीवाले मंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत भक्तिभाव के साथ हुई. बुधवार रात 12 बजे तक एक लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारु है. क्योंकि दादाजी दरबार विश्व में एक मात्र ऐसा मंदिर है, जो 24 घंटे खुला रहता है. इसीलिए मंदिर में रात के वक्त भी श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं.

मंदिर में बुधवार को स्थानीय और आसपास के श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे, जबकि देर रात पांढुर्णा का जत्था मंदिर पहुंचा. दोपहर तक श्रद्धालुओं को मेन गेट से प्रवेश दिया जा रहा था, लेकिन भीड़ बढ़ने पर छह नंबर गेट से एंट्री शुरू की गई. समिति द्वारा यहां एक साथ 50 हजार लोगों के वेटिंग की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं की कतारों के लिए वाटरप्रूफ डोम और अंदर जाने के लिए जिगजैग बैरिकेडिंग की गई है.

2000 सेवादार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

मेनेजमेंट के लिए मंदिर परिसर में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. पुलिस कंट्रोल रूम से भी पूरे आयोजन पर निगरानी रखी जा रही है. मंदिर परिसर और शहरभर में दो हजार सेवादार तैनात किए गए हैं. हर बैरिकेडिंग पॉइंट पर टीआई और डीएसपी स्तर के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं. गौशाला बस स्टैंड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

मुख्य आयोजन होगा आज

मुख्य आयोजन आज यानी गुरुवार को होगा. शहर में लगे भंडारे, प्रसादी का वितरण महोत्सव के पहले दिन दोपहर बाद शहर के बड़ाबम, रेलवे स्टेशन, बांबे बाजार, अनाज मंडी सहित कई जगहों पर भंडारे शुरू हो गए हैं. श्रद्धालुओं को सब्जी-पुड़ी, चाय-पोहा, पुलाव और गुलाब जामुन की प्रसादी दी जा रही है. बता दें कि दादा धूनीवाले की समाधि पर अखंड धूनी जलती है. लाखों श्रद्धालु यहां गुरु पूर्णिमा और अन्य पर्वों पर दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.

Related Articles

Back to top button