सावन में शिव पर अर्पित कीजिए यह 10 चीजें, मिलेगा मनचाहा वरदान!

Sawan 2025: आज से सावन का महीना शुरू हो रहा है. सावन का महीना शिव जी को समर्पित है. सावन में शिव की भक्ति का अपना ही महत्व है. इसका वर्णन हमें वेदों, पुराणों, और उपनिषदों में मिलता है.इस बार सावन 11 तारीख से शुरू हो रहा है और सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है. इस महीने में महादेव की विभिन्न तरीके से पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किये जाते हैं.
शिव पुराण में शिव की महिमा का और सावन के महत्व का वर्णन बखूबी किया गया है. शिव ऐसे देवता है जो सच्चे मन से की गई आराधना से शीघ्र अति शीध्र प्रसन्न हो जाते हैं और मनचाहा वर दे देते हैं. भगवान शंकर औघड़ दानी हैं. भोग विलास से इतर भगवान शिव एक तपस्वी हैं. साधारण सी चीजें शिव को पसंद हैं. क्या है जो शिव को अति प्रिय है और जिसे अर्पित करने से शिव अपने भक्तों की मनोकामना पूरी कर देते हैं. शिव को अलग-अलग चीजें चढ़ाने के अलग-अलग लाभ हैं तो चलिए जानते हैं कौन सी चीज चढ़ाने से क्या फल मिलता है और कौन सी वह 10 जरूरी चीजें हैं जो सावन में शिव को अर्पित करनी ही चाहिए.