कांवड़ यात्रा आज से शुरू, दिल्ली से नोएडा एंट्री करने वाले जरूर देखें ट्रैफिक एडवाइजरी, 15 दिन के लिए बदला रूट

नोएडा पुलिस ने 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा 2025 को देखते हुए यातायात संबंधी सलाह (Traffic Advisory) जारी की है. गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ियों की सुगम और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए, दिल्ली से गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद और अन्य आस-पास के क्षेत्रों की ओर जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के व्यावसायिक मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
ये यातायात प्रतिबंध 11 जुलाई, 2025 को रात 10 बजे से 25 जुलाई, 2025 तक लागू रहेंगे. पुलिस के मुताबिक, एक लेन विशेष रूप से कांवड़ियों के लिए समर्पित होगी, जबकि दूसरी लेन का उपयोग हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए किया जाएगा. कई प्रमुख राजमार्ग और अंतर-शहर मार्ग, खासकर जो दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी जिलों को जोड़ते हैं, भीड़ और दुर्घटनाओं से बचने के लिए बदले हुए यातायात प्रणाली के तहत काम करेंगे.