हिंदी-मराठी विवाद पर बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, बताया क्यों और कैसे शांत हुआ मामला?

महाराष्ट्र में भाषा से जुड़े विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने अपने विचार व्यक्त किए हैं. भाषा विवाद पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की हम मुंबई आए हैं, यहां शांत है, किसी ने गड़बड़ कर दी होगी. हिंदी और मराठी के बीच चल रहा विवाद अब लगभग खत्म हो चुका है.
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा, “यह घटना कुछ दिन पहले की है. जब हम मुंबई पहुंचे, तो माहौल शांत नजर आया. अब वहां कोई बड़ा विवाद नहीं दिख रहा है. संभव है कि किसी ने जानबूझकर मामले को हवा दी हो, लेकिन मराठी और हिंदी के बीच का टकराव अब लगभग खत्म हो गया है. हिंसा की घटना के बाद पूरे देश ने इसे लेकर नाराज़गी जताई. इसका असर ये हुआ कि जो लोग इस मुद्दे को उकसा रहे थे, उन्होंने समझ लिया कि इससे उन्हें ही नुकसान हो रहा है. इसी वजह से अब माहौल शांत है और कोई खास तनाव नहीं बचा है.”