ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
हरियाणा

‘परिवार से दूर जाना चाहती हूं…’, राधिका यादव की WhatsApp चैट आई सामने, टेनिस कोच को बताई थी परेशानी

गुरुग्राम का राधिका यादव हत्याकांड इस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में है. इतनी होनहार बेटी को कोई पिता कैसे मार सकता है… यही सवाल सबके मन में है. आरोपी पिता दीपक यादव फिलहाल एक दिन की पुलिस रिमांड पर है. उससे पूछताछ जारी है. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस बीच राधिका की WhatsApp चैट वायरल हुई है. इसमें राधिका ने अपने टेनिस कोच को परेशानियां बताई हैं, जिनके कारण वो भारत में रहना ही नहीं चाहती थी.

एक चैनल के पास राधिका का WhatsApp चैट है. उसके मुताबिक राधिका ने कोच से कहा था कि वो विदेश जाकर बसना चाहती है. राधिका ने लिखा- यहां काफी पाबंदियां हैं. मैं अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं, उसे एन्जॉय करना चाहती हूं. परिवार से दूर जाकर मैं दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाकर बसने का सोच रही हूं. चीन नहीं जाऊंगी क्योंकि वहां खाने के विकल्प कम हैं.

लोगों के तानों से परेशान था

इधर, पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता दीपक ने खुलासा किया वह गांव में लोगों ने तानों से काफी परेशान था. वो रोजाना परेशान करने वाली बातें कर उसको आहत करते थे. कहते थे कि तू तो बेटी के पैसों पर पल रहा है. तेरी बेटी गलत तरीके से पैसा कमाती है. ऐसे में परेशान होकर वह बीते तीन दिनों से प्लानिंग कर रहा था कि वह खुद मर जाए या बेटी को मार दे. गुरुवार को अकादमी में जाने से मना करने को लेकर हुए विवाद के चार गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी.

शक्की मिजाज का था दीपक

पुलिस जांच में सामने आया है कि पिता दीपक यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. हर चीज को वह गलत समझ कर गुस्सा होने के साथ-साथ शक भी करता था। बेटी किससे बात कर रही है और वह क्यों कर रही है… ऐसे सवाल वह बेटी से किया करता था. इन बातों को लेकर राधिका ने पिता को आश्वस्त भी किया था कि वह कुछ ऐसा गलत नहीं करेगी. मगर फिर भी गुरुवार को दीपक ने पांच गोलियां फायर कर राधिका को मार डाला. राधिका के शरीर से 4 गोलियां मिली हैं. एक गोली कहां है, उसका पता पुलिस लगा रही है.

Related Articles

Back to top button