ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
हरियाणा

राधिका ने किसे किया Last कॉल… 3 दिन पहले लिखी गई मर्डर की स्क्रिप्ट!

हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनके पिता को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बेटी की हत्या करने वाले दीपक यादव ने पूछताछ में कई खुलासे किए. वहीं राधिका की दोस्त ने भी इस मर्डर केस में कई अहम जानाकारियां साझा की हैं.

राधिका ने मौत से पहले आखिरी कॉल अपनी दोस्त हिमांशिका को की थी. हिमांशिका ने दावा किया है कि राधिका ने 10 जुलाई को ही उसे कॉल की थी.लेकिन हिमांशिका राधिका की कॉल नहीं उठा पाई थी. हिमांशिका ने ये भी दावा किया कि राधिका की हत्या की प्लानिंग उसकी मौत से तीन दिन पहले ही कर ली गई थी. इसलिए राधिका के डॉग को भी घर से बाहर निकाल दिया गया था.

राधिका की दोस्त ने क्या बताया?

हिमांशिका ने कहा, ’10 जुलाई को मुझे राधिका का कॉल आया. मैं वर्क आउट कर रही थी. इसलिए देख नहीं पाई. फिर मैंने आर्टिकल देखा कि राधिका की हत्या हो गई है. मैं हैरान हो गई. मैं राधिका को बोलना चाहती थी कि थैंक गॉड ये तू नहीं है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि जब मैंने उसे कॉल किया तो किसी ने कॉल नहीं उठाया. इसके बाद मुझे आर्टिकल में राधिका का घर दिखा और मुझे लगा its end of the world’

3 दिन से चल रही थी हत्या की प्लानिंग

हिमांशिका ने आगे कहा कि फिर मैंने उसकी बहन को कॉल किया. मैं शमशान घाट गई. वहां जाकर पता लगा कि उसके पिता तीन दिनों से उसकी हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. राधिका के घर पर पिटबुल है. उसे बाहर कर दिया गया था. ताकि हत्या हो सके और डॉग बीच में बाधा न बने. राधिका की कामयाबी से जलने वाले उसके पिता को भड़काते थे. वो भड़क गए और नई रिवाल्वर ख़रीदी. कौन पिता अपनी बेटी को इतनी गोलियां मारता है, ऐसा उसने कुछ नहीं किया था.

हिमांशिका को आने लगे हेट मैसेज

यही नहीं हिमांशिका आगे कहती हैं कि राधिका का अकाउंट प्राइवेट था. उसमें सिर्फ 68 लोग थे. मार्च 2024 को उसकी आख़िरी पोस्ट थी, जो रीलें डालता रहेगा उसका अकाउंट प्राइवेट क्यों होगा. इसके साथ ही हिमांशिका ये भी बताती हैं कि राधिका मर्डर पर वीडियो पोस्ट किया तो उन्हें हेट मैसेज आने शुरू हो गए. इंस्टाग्राम पर हिमांशिका ने लिखा कि वो मीडिया से कोई बात नहीं करना चाहती. इंस्टा वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं. हिमांशिका ने इस पोस्ट पर हेट मैसेजेज आने की बात भी कही है.

Related Articles

Back to top button