ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
देश

मानहानि मामले की सुनवाई के लिए आज लखनऊ में राहुल, शुभांशु के परिवार से भी कर सकते हैं मुलाकात

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ की कोर्ट में पेश होंगे. यहां वे एक मानहानि के मामले में पेश होने वाले हैं. बता दें लखनऊ एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें तलब किया है. राहुल पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों के लिए मानहानिकारक बयान देने का आरोप है. कोर्ट में पेश होने के बाद राहुल सुरेश लोधी के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं.

रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे. लखनऊ के जिला न्यायालय में चल रहे एक मानहानि मुकदमे में पेश होंगे. राहुल गांधी दोपहर 1 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी) पहुंचेंगे, जहां से वह सीधे जनपद न्यायालय जाएंगे. कोर्ट में पेशी के बाद सुरेश लोधी के परिजनों से मुलाकात और शुभांशु शुक्ला के घर जा सकते हैं.

सुभांशु के परिवार से मिलेंगे राहुल

जिला न्यायालय के एमपी-एमएलए कोर्ट में मानहानि के एक मामले में जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद राहुल गांधी ठाकुरगंज क्षेत्र के राधा ग्राम पहुंचेंगे. नाले में गिरने से असमय निधन हो चुके सुरेश लोधी के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद, कांग्रेस नेता त्रिवेणी नगर में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के घर जा सकते हैं. शुभांशु शुक्ला, जो देश के गौरवशाली अंतरिक्ष मिशनों का हिस्सा रहे हैं, उनके परिजनों से मुलाकात कर राहुल गांधी उनका उत्साहवर्धन करेंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. उनके दौरे के सभी स्थानों अमौसी हवाई अड्डा, जिला न्यायालय, राधा ग्राम, और त्रिवेणी नगर—पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. उनकी अनुमन्य सुरक्षा के तहत विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

राहुल गांधी ने इस समन के खिलाफ हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की थी लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली है. पूरा मामला साल 2022 में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का है. इस दौरान राहुल ने उस दौरान चीनी सेना के साथ हुई झड़प का जिक्र करते हुए कहा था कि ‘लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में तो पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में एक बार भी नहीं पूछेंगे. इसी मामले में राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था.

Related Articles

Back to top button