एक शक और टैक्सी ड्राइवर का साथ… लखनऊ पहुंचने से पहले बाल-बाल बच गई कोटा की लड़की, रजाक ने कर ली थी पूरी तैयारी

हैलो! मेरा नाम आदी है. लखनऊ से हूं. आपको देखते ही… कुछ ऐसी ही चिकनी-चुपड़ी बातें करके एक मुस्लिम युवक ने राजस्थान के कोटा की रहने वाली नाबालिग लड़की से दोस्ती की. लड़की भी उसकी बातों में आ गई. इस बात से बेखबर कि आगे उसके साथ क्या होने वाला है. दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किए. फिर बातों का सिलसिला शुरू हुआ. जल्द ही दोनों में अफेयर भी शुरू हो गया.
फिर लड़के ने एक दिन अचानक कहा कि मैं तुमसे मिलने आ रहा हूं. लड़की भी खुश हो गई. वहां से फिर बहला फुसलाकर छात्रा को अपने साथ लखनऊ ले जाने लगा. लड़की भी उसके साथ जाने को तैयार हो गई. टैक्सी भी लखनऊ से मंगवाई गई थी. रास्ते में ही छात्रा को लड़के पर कुछ शक सा हुआ. क्योंकि लड़के ने उसके मोबाइल से सिम लेकर तोड़ दी थी. लड़की ने चुपके से टैक्सी ड्राइवर से मदद मांगी. टैक्सी ड्राइवर ने भी लड़की की मदद की और वो उसे पास के थाने में ले आया. यहां फिर उस लड़के की सारी पोल पट्टी खुल गई. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.