हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें

आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और बदलते मौसम में बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी है. मानसून में अक्सर हमने देखा है कि लोगों में हेयर फॉल की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं, कभी-कभी बालों को ज्यादा बार धोने से भी बालों की हेल्थ पर असर पड़ता है. कुछ लोग बालों को गैप देकर धोते हैं, तो कुछ रोजाना ही बालों को धो लेते हैं. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि हफ्ते में कितनी बार और कैसे बालों को धोना सेफ होता है? या लंबे समय तक बालों को न धोएं तो क्या होता है?
दरअसल, बाल धोने की सही फ्रीक्वेंसी न सिर्फ आपके बालों की बनावट पर निर्भर करती है, बल्कि आपके स्कैल्प की हेल्थ, ऑयल प्रोडक्शन और लाइफस्टाइल पर भी बेस्ड होती है. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि स्कैल्प की सेहत को ध्यान में रखते हुए बाल धोने का सही तरीका क्या होना चाहिए, बार-बार धोने से कौन से नुकसान हो सकते हैं?