ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
मध्यप्रदेश

इंदौर के स्कूल परिसर में 13 वर्षीय लड़के से कुकर्म, दो किशोरों को हिरासत में लिया गया

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के एक स्कूल परिसर में दो किशोरों ने 13 वर्षीय एक लड़के के साथ कथित तौर पर कुकर्म किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोप है कि पीड़ित परिवार को अनिवार्य मेडिकल जांच कराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा, जिसके बाद अधिकारियों ने इस देरी की जांच शुरू कर दी। अन्नपूर्णा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजय नायर ने बताया कि 16 और 17 साल की उम्र के आरोपी लड़कों को हिरासत में लेकर सुधार गृह भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को समय हुई जब पीड़ित स्कूल परिसर के खुले मैदान में खेल रहा था, तभी आरोपियों ने उसके साथ कुकर्म किया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी छात्र नहीं हैं, उनमें से एक मिस्री है और आस-पास रहने वाले बच्चे अक्सर खुले परिसर में खेलने आते हैं। उन्होंने बताया कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ितों के परिचितों के अनुसार, लड़के को जिला अस्पताल में कानून के अनुसार नमूनों की जांच कराने के लिए कहा गया था, जहां काफी देर तक इंतजार करने के बाद उसके परिवार को बताया गया कि अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। परिवार ने परीक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) से मुलाकात की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद बच्चे को सरकारी एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिकी दर्ज होने के 17 घंटे बाद उसका परीक्षण हुआ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि परीक्षण के लिए पीड़ित के साथ पुलिसकर्मी भी गए थे। संपर्क करने पर, एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने कहा कि उन्होंने देरी की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) और जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टरों से देरी के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है।” उन्होंने बताया कि छोटे स्वास्थ्य केंद्रों पर भी स्वाब परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button