ब्रेकिंग
सितंबर के बाद कर्नाटक में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव… सिद्धारमैया के मंत्री के बयान से अटकलें तेज दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ 19 साल बाद भी न्याय का इंतजार…मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने बाद छलका मृतकों के परिवार का दर्... पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल RSS और BJP के लिए अपनी सोच बदलनी होगी… मुसलमानों से फिरोज बख्त अहमद की अपील ‘स्कैनर सही काम कर रहा या…’, दुकानदार से मांगा मोबाइल, 1 रुपए ट्रांसफर करने के बाद उड़ाए 75 हजार विधानसभा में वीडियो गेम पर रमी खेलने वाले मंत्री क्या देंगे इस्तीफा? अटकलों के बीच अजित पवार ने कही ... जहां स्कूल का मर्जर किया वहीं खोलेंगे PDA की पाठशाला…यूपी सरकर पर भड़के अखिलेश 15 अगस्त को पटना मेट्रो की सौगात, जानें पहले चरण में क्या है इसका रूट? तिरुपति बालाजी मंदिर में दान में आए मोबाइल की ई-नीलामी, कैसे मिलेंगे?
बिहार

बिहार: चंदन मिश्रा मर्डर केस में दो अपराधियों का एनकाउंटर, शूटर बलवंत-रवि रंजन को लगी गोली

बिहार की राजधानी पटना में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस लगातार एक्शन में है. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह एक बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है. राज्य के भोजपुर जिले के आरा में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए. तीन अन्य अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

मुठभेड़ आरा के बिहिया-कटेया पथ पर सोमवार सुबह करीब छह बजे नदी के पास हुई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इलाके में मौजूद हैं. इसके बाद एसटीएफ ने कार्रवाई की योजना बनाई और मौके पर पहुंची. पुलिस की घेराबंदी को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोलियां चलाईं. इस दौरान दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए.

एनकाउंटर में दो शूटर जख्मी

घायलों की पहचान रवि रंजन और बलवंत कुमार के रूप में हुई है. रवि रंजन भोजपुर के बिहिया का रहने वाला है, जबकि बलवंत बक्सर जिले का निवासी बताया जा रहा है. रवि रंजन को जांघ में और बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है. दोनों को पहले बिहिया के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

देसी कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इन सभी की संलिप्तता पटना में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी हुई है. पुलिस को इनके पास से एक देसी कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद हुआ है.

गौरतलब है कि चंदन मिश्रा हत्या मामले में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कुछ समय पहले पुलिस ने इस केस से जुड़े कुछ अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी एक बड़ी उपलब्धि है और जल्द ही हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश को उजागर किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button