ब्रेकिंग
टिकी रही 'दे दे प्यार दे 2': तीसरे वीकेंड में भी दर्शकों ने दिखाया प्यार, जानें अजय-माधवन की जोड़ी न... इमरान खान को लेकर PTI के प्रदर्शन से हिली शहबाज सरकार! खैबर पख्तूनख्वा में गवर्नर शासन लगाने पर विचा... GDP के आंकड़ों ने दिया बूस्टरडोज! शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, निवेशकों ने एक दिन में कमाए $3$ ल... Flipkart Buy Buy Sale 2025 की तारीख का ऐलान! 5 दिसंबर से होगी शुरू, स्मार्टफोन, लैपटॉप और अप्लायंसेज... आज है गीता जयंती! इस खास दिन पर करें इस महामंत्र का पाठ, आप पर बरसेगी भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा सर्दी में घर पर बनाएं एकदम हेल्दी पीनट बटर! बाजार से बेहतर और शुद्ध, यहां जानें आसान रेसिपी और टिप्स चिराग पासवान ने किया बड़ा दावा! बिहार की सियासत में हलचल तेज, कांग्रेस ने भड़कते हुए किया पलटवार, ते... 'मेरी चारों बेटियों का ख्याल रखना…'! मुरादाबाद के BLO का मौत से पहले का भावुक वीडियो वायरल, परिवार क... उत्तराखंड में डॉक्टरों की रिकॉर्ड तोड़ सैलरी! धामी सरकार ने 7 लाख रुपये प्रति माह तक बढ़ाई तनख्वाह, ... दिसंबर का पहला हफ्ता: कहां बारिश, कहां कोहरा? तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में हो सकती है बारिश, हिमाचल में...
खेल

इंग्लैंड का ‘रवींद्र जडेजा’ चमकाएगा करुण नायर की किस्मत! मैनचेस्टर में दिखेगा 9 साल पुराना हैरतअंगेज खेल

इंग्लैंड की टीम का रवींद्र जडेजा. आप सोच रहे होंगे कि रवींद्र जडेजा तो टीम इंडिया के खिलाड़ी हैं, फिर वो इंग्लैंड के कैसे हो गए? तो यहां हमारा मतलब रवींद्र जडेजा से नहीं बल्कि उन्हीं के जैसे खिलाड़ी से है, जिसे मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह मिली है. कमाल की बात ये है कि इंग्लैंड का वो ‘रवींद्र जडेजा’ भारतीय खेमें में मौजूद करुण नायर की किस्मत चमकाने वाला है. मतलब इंग्लैंड में उसके होने का फायदा करुण नायर को मिलता दिख सकता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 9 साल पहले भी दुनिया इंग्लैंड के ‘रवींद्र जडेजा’ और करुण नायर के बीच के किस्मत कनेक्शन को देख चुका है.

इंग्लैंड का ‘रवींद्र जडेजा’

अब सवाल ये है कि 9 साल पहले क्या हुआ था? और, ये इंग्लैंड का ‘रवींद्र जडेजा’ कौन है? इंग्लैंड के ‘रवींद्र जडेजा’ से हमारा मतलब लियम डाउसन से है, जो कि गेंद और बल्ले दोनों से भारत के रवींद्र जडेजा की तरह ही मिजाज रखते हैं. लियम डाउसन को इंग्लैंड की टीम में जगह 2017 के बाद मिली है. 8 साल बाद वापसी करने वाले लियम ने इंग्लैंड के लिए अब तक 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 84 रन बनाने के अलावा 7 विकेट उन्होंने चटकाए हैं.

उनके अगर फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड को आप देखेंगे तो समझेंगे कि हम उन्हें इंग्लैंड का रवींद्र जडेजा क्यों कह रहे हैं? लियम डाउसन ने 212 फर्स्ट क्लास मैच में 10731 रन 18 शतक के साथ बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 317 विकेट भी चटकाए हैं. लियम डाउसन, इंग्लैंड के रवींद्र जडेजा हैं, ये तो आप जान गए. अब जरा ये भी जान लीजिए कि उनकी वजह से करुण नायर की किस्मत मैनचेस्टर में कैसे चमक सकती है. दरअसल, इसके प्रमाण पहली बार 2016 के चेन्नई टेस्ट में देखने को मिले थे. टेस्ट डेब्यू के बाद पहली दो पारियों में 4 और 13 रन बनाने वाले करुण नायर ने तीसरी पारी में नाबाद 303 रन ठोक दिए थे. ये वही टेस्ट था, जिसमें लियम डाउसन का डेब्यू हुआ था.

लियम के होने से चमकेगी करुण नायर की किस्मत!

चेन्नई में खेले उस टेस्ट के बाद ये दूसरा मौका है जब लियम डाउसन भारत के खिलाफ उस मैच में नजर आएंगे, जिसमें करुण नायर खेल रहे होंगे. अब ऐसे में अगर मैनचेस्टर में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने पर करुण नायर का किस्मत से कनेक्शन होता दिखे तो हैरान मत होइएगा.

करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले पहले 3 टेस्ट की 6 पारियों में 131 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 40 रन का है. लेकिन, मैनचेस्टर में इस आंकड़े में इजाफा हो सकता है. इंग्लैंड के रवींद्र जडेजा के आने से करुण नायर की फिर वही 9 साल पहले वाली हैरतअंगेज बैटिंग देखने को मिल सकती है.

Related Articles

Back to top button