पत्नी ने उठाया पति का वीडियो कॉल, सामने दिखी एक दुल्हन… फिर मिला ऐसा जवाब, न घर की रही न घाट की

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने पहली बीवी के होते-होते दूसरी शादी कर ली. फिर उसे वीडियो कॉल करके तीन तलाक भी दे डाला. जुर्म की इंतहां यहीं तक नहीं रुकी, ससुरालियों ने भी उसे घर से निकाल दिया. रोते-बिलखते पीड़िता थाने पहुंची. यहां उसने पूरी बात पुलिस को बताई. पति समेत ससुरालियों पर FIR दर्ज की गई है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
मामला इस्लामपुर मजरे केसराई इलाके का है. यहां रहने वाले कैसरजहां का निकाह करीब चार साल पहले सूरतगंज निवासी वकील उर्फ फरीद से हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे ससुराल वाले दहेज के लिए टॉर्चर देने लगे. उससे दो लाख रुपये नकद और एक बाइक की डिमांड करने लगे. पीड़िता ने कहा- मेरे पिता ने शादी में पहले ही हैसियत से ज्यादा खर्च किया था. ऐसे में वो और दहेज कहां से देते. मैंने ससुरालियों को समझाया. पर उनका टॉर्चर नहीं थमा. मुझसे मारपीट भी की जाने लगी. कहते थे कि दहेज लाओ नहीं तो घर से निकल जाओ.