देश
किराएदार बनकर घर में रहा, फिर मालकिन को झांसे में लेकर कर डाला कांड… सिम कार्ड से किया खेला

साइबर ठग ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. कभी वह कंपनी के एमडी बनकर लोगों को ठग रहे हैं तो पुलिस बैंक मैनेजर बनकर लोगों को निशाना बना रहे हैं. अब झारखंड के रांची में एक शख्स पहले एक घर में किराएदार बना और फिर उसी के मकान मालिक को ठग लिया. साइबर ठगी करने वाला ये शख्स कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है.