विदेश भेजने वाले हजारों फर्जी एजेंट का रैकेट है बड़ा, सही एजेंसी का ऐसे लगाएं पता और जानिए ऑनलाइन शिकायत करने का तरीका

भारत से बड़ी संख्या में लोग पढ़ाई-नौकरी या घूमने के लिए विदेश जाते हैं या जाने की ख्वाहिश रखते हैं. इसके लिए टिकट और वीजा से लेकर अन्य जरूरी इंतजामों के लिए एजेंटों का सहारा लिया जाता है. कुछ शातिर लोग इसका फायदा उठाकर लोगों के साथ चीटिंग भी करते हैं. सरकार को लगातार देश में फर्जी एजेंटों के बारे में शिकायतें मिलती हैं. संसद में सरकार ने बताया कि देश में 3505 से ज्यादा एजेंट फर्जी हैं. अगर आप भी आने वाले दिनों में विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इस तरह की ठगी से बचाने के लिए सही एजेंसी और एजेंट के बारे में सटीक जानकारी आप सरकारी वेबसाइट से ले सकते हैं.
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की तरफ से गैरकानूनी एजेंसियों और मानव तस्करी से निपटने के लिए उठाए जा रहे हैं. eMigrate पोर्टल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें प्रवासी भारतीय बीमा योजना (PBBY) जैसी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाती है.