ब्रेकिंग
हिमाचल को लेकर ऐसा क्या बोलीं कंगना रनौत कि भड़क गए पंजाब के मंत्री, गुजरात की दिला दी याद अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन सिंदूर से निर्णायक जीत हासिल की… कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़... Saiyaara की रफ्तार के आगे साउथ की ललकार, Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए? ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’ इजराइल की मदद करते-करते खाली हो रहा अमेरिका, नए हथियारों में लगेगा इतना समय और पैसा अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, लेकिन यहां से कंटेंट हटाना मुश्किल? नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से होता है धन लाभ! लिप बाम या लिप ऑयल, होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए क्या है बेस्ट?
देश

विदेश भेजने वाले हजारों फर्जी एजेंट का रैकेट है बड़ा, सही एजेंसी का ऐसे लगाएं पता और जानिए ऑनलाइन शिकायत करने का तरीका

भारत से बड़ी संख्या में लोग पढ़ाई-नौकरी या घूमने के लिए विदेश जाते हैं या जाने की ख्वाहिश रखते हैं. इसके लिए टिकट और वीजा से लेकर अन्य जरूरी इंतजामों के लिए एजेंटों का सहारा लिया जाता है. कुछ शातिर लोग इसका फायदा उठाकर लोगों के साथ चीटिंग भी करते हैं. सरकार को लगातार देश में फर्जी एजेंटों के बारे में शिकायतें मिलती हैं. संसद में सरकार ने बताया कि देश में 3505 से ज्यादा एजेंट फर्जी हैं. अगर आप भी आने वाले दिनों में विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इस तरह की ठगी से बचाने के लिए सही एजेंसी और एजेंट के बारे में सटीक जानकारी आप सरकारी वेबसाइट से ले सकते हैं.

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की तरफ से गैरकानूनी एजेंसियों और मानव तस्करी से निपटने के लिए उठाए जा रहे हैं. eMigrate पोर्टल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें प्रवासी भारतीय बीमा योजना (PBBY) जैसी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाती है.

केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित कर, अवैध प्रवासन को रोकने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. साइबर अपराधों से निपटने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं. जून 2025 तक, 3,505 अवैध एजेंटों को eMigrate पोर्टल पर सूचित किया गया है.

देश में 3500 से ज्यादा फर्जी एजेंट और एजेंसी

संसद में सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि देश में ज्यादातर जो एजेंट और एजेंसी मौजूद हैं वो फर्जी हैं. उनका किसी भी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है. इसके साथ ही वे लोगों से विदेश जाने के लिए मनमानी रकम और कई अन्य तरह के फर्जीवाड़े को अंजाम देते हैं. यही कारण है कि सरकार की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि इन लोगों से अपनी विदेश जाने की टिकट या फिर वीजा और अन्य जरूरी काम न कराएं.

कैसे पता करें सही एजेंट और एजेंसी की जानकारी

सरकार ने लोगों को फ्रॉड से बचाने के लिए सही एजेंसी और एजेंटों की जानकारी अपनी वेबसाइट https://emigrate.gov.in/#/emigrate पर शेयर की है. इसमें देश में मौजूद रजिस्टर्ड एजेंट के बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी. देश में इस एक्टिव और रजिस्टर्ड एजेंटों की संख्या 2358 है. इनके बारे में आप हर तरीके की जानकारी सरकार की वेबसाइट पर पता कर सकते हैं.

यहां आप उनका रजिस्ट्रेशन नंबर डालेंगे और उनकी सारी डिटेल आपको सामने आ जाएगी. सरकार ने ये कदम लोगों को फ्रॉड से बचाने के लिए उठाया है. अगर आप किसी एजेंट के बारे में जानते हैं जो फ्रॉड कर रहा है और इसका शिकार आप भी हुए हैं तो इसकी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.

कैसे बन सकते हैं आप एजेंट?

अगर आप भी ट्रेवल एजेंट का काम करते हैं और अब तक आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं हैं तो आप भी सरकार की https://emigrate.gov.in/#/emigrate वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके जरिए आप न केवल रजिस्टर्ड एजेंट होंगे बल्कि आपकी सारी जानकारी और आपके पैसेंजर की जानकारी सरकार के पास रहेगी.

Related Articles

Back to top button