ब्रेकिंग
नोएडा-ग्रेनो को मिलेंगी 10 मिनी बसें, इन रूटों पर दौड़ेंगी, 2 करोड़ लोगों को होगा फायदा बड़ा झटका! अटक गई प्रभास की बड़ी फिल्म, ये 2 खिलाड़ी बिगाड़ रहे खेल! धर्मस्थल एक पूजा स्थल, राजनीति नहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जानिए क्या है पूरा केस? पलटी मारते-मारते इनका सिर चकरा गया, अब बिहार को ओरिजनल सीएम की जरूरत..पटना में बोले तेजस्वी वैष्णो देवी में अभी भी नहीं सुधरे हालात, भक्तों को होटल खाली करने के आदेश, यात्रा की प्लानिंग से पहल... खुल गया पुजारी की हत्या का राज, शादीशुदा महिला से बनाए थे संबंध… उसी के पति ने कर डाला काम तमाम बांसवाड़ा: स्कूल से लौटते वक्त बच्ची को उठा ले गए दरिंदे, रेप के बाद की बर्बरता… प्राइवेट पार्ट पर ग... पर्दे के पीछे कांग्रेस-BJP दोस्त, केजरीवाल को हराने के लिए रची थी साजिश… आतिशी का दावा धौलाकुआं में अब नहीं होगा ट्रैफिक जाम… फर्राटे भरेंगे वाहन, NHAI ने बनाया ये खास प्लान रूद्रप्रयाग: कार पर टूटकर गिरा पहाड़, दबकर दो की मौत, केदारनाथ जाने वाला रास्ता बंद
मध्यप्रदेश

‘हसबैंड तो खटिया से गिरे…’, देवर की बाहों में लिपटी थी भाभी, पति ने देखा तो मचा बवाल, फिर हुआ खून खराबा

दोनों रोमांस कर रहे थे, इस बात से बेखबर कि कोई उन्हें देख भी रहा है. तभी दरवाजा अचानक से खुला. सामने खड़े शख्स ने चिल्लाते हुए पूछा- ये क्या हो रहा है? रोमांस में मग्न देवर-भाभी एक दम से घबरा गए. देखा कि सामने तो महिला का पति है. महिला ने पहले तो पति से कहा कि उसका देवर के साथ कुछ भी नहीं है. देवर ने भी कहा- भैया ऐसा कुछ नहीं है. मगर पति ने तो सब कुछ आंखों से देख ही लिया था. जब पत्नी को लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता तो उसने देवर के साथ मिलकर पति को मार डाला. ताकि दोनों के बीच का भेद किसी के सामने उजागर न हो सके.

फिर हत्या को हादसा बताते हुए देवर-भाभी पुलिस को गुमराह करने लगे. महिला ने कहा- साहब! मेरे पति खटिया से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई. मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सबकुछ साफ कर दिया. पता चला कि हत्या गला घोंटकर की गई है. इसके बाद दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. फिलहाल दोनों जेल में बंद हैं. घटना मध्य प्रदेश के सागर जिले की है.

यहां बरायठा थाना इलाके के एक गांव में 25 साल के युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया- मृतक की पत्नी के देवर के साथ अवैध संबंध थे. पति ने दोनों को एक रात कमरे में देख लिया था. इसके बाद ही पत्नी और भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.

पुलिस को करते रहे दोनों गुमराह

बरायठा थाना पुलिस को वीरेन्द्र कुमार नाम के युवक की मौत की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो वीरेन्द्र की लाश उसी के घर में कमरे में पड़ी हुई थी. पत्नी और छोटे भाई ने तब पुलिस को बताया कि वीरेन्द्र खटिया पर से गिरा और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया तो वीरेन्द्र की मौत की वजह गला दबाने से होना सामने आया. इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा हो गया.

पत्नी को भाई संग कमरे में देखा था

पुलिस ने शक के आधार पर जब मृतक की पत्नी और छोटे भाई से पूछताछ की तो वो टूट गए और अपना जुर्म कबूल लिया. देवर-भाभी के बीच अवैध संबंध थे और वारदात वाली रात वीरेन्द्र ने दोनों के एक साथ कमरे में देख लिया था. इसके बाद उनके बीच विवाद हुआ और तभी पत्नी और छोटे भाई ने मिलकर वीरेन्द्र की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी व छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button