ब्रेकिंग
हिमाचल को लेकर ऐसा क्या बोलीं कंगना रनौत कि भड़क गए पंजाब के मंत्री, गुजरात की दिला दी याद अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन सिंदूर से निर्णायक जीत हासिल की… कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़... Saiyaara की रफ्तार के आगे साउथ की ललकार, Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए? ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’ इजराइल की मदद करते-करते खाली हो रहा अमेरिका, नए हथियारों में लगेगा इतना समय और पैसा अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, लेकिन यहां से कंटेंट हटाना मुश्किल? नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से होता है धन लाभ! लिप बाम या लिप ऑयल, होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए क्या है बेस्ट?
बिहार

लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो

अपने निजी रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के बाद परिवार और आरजेडी से निकाले गए तेज प्रताप यादव ने बड़ा कदम उठाया है. तेज प्रताप ने यह कदम सोशल मीडिया पर उठाया है, जिसकी पूरी बिहार में चर्चा शुरू हो गई है. तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने परिवार के लोगों को अनफॉलो कर दिया है. खास बात ये कि तेज प्रताप यादव ने राजद के हैंडल को भी अनफॉलो कर दिया है.

तेज प्रताप यादव के द्वारा उठाए गए इस अहम कदम के साथ ही राज्य की राजनीति में इस चर्चा ने अब बहुत तेजी से जोर पकड़ लिया है कि क्या आगे आने वाले दिनों में तेज प्रताप यादव कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं? तेज प्रताप ने अपने परिवार के जिन सदस्यों को अनफॉलो किया है, उनमें उनकी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, राजलक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं.

तेज प्रताप के कदम से बिहार की राजनीति में मची हलचल

इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक हैंडल को भी अनफॉलो कर दिया है. अब तेज प्रताप यादव द्वारा उठाए गए इस सियासी कदम से पूरे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. वरिष्ठ सियासी विश्लेषकों की मानें तो तेज प्रताप यादव द्वारा उठाए गए इस कदम को वह राजद परिवार में चल रही अंदरूनी कलह या असहमति के रूप में देख रहे हैं.

तेज प्रताप यादव का सपने वाला पोस्ट

खास बात यह कि इससे उठाए गए ‘डिजिटल कदम’ के बाद तेज प्रताप यादव की अभी तक कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि इसके पहले बुधवार को ही तेज प्रताप यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि एक सपना आया था, जिसमें पीएम मोदी उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दे रहे हैं. इस काल्पनिक दृश्य में तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया कि मेरे पास अपनी पार्टी है. आप ही हमारी पार्टी से जुड़ जाइए.

बिहार की सियासत में तेज प्रताप के चर्चे

तेज प्रताप यादव हमेशा बिहार की राजनीति में सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके द्वारा उठाए जाने वाले हर कदम पर लोगों की नजरें टिकी रहती हैं. ऐसे में तेज प्रताप यादव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जिस तरीके से ताजा कदम उठाया गया है, उसने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है.

तेज प्रताप यादव का एक और पोस्ट सुर्खियों में है, जो उन्होंने गुरुवार को किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, सपनों को पाने की चाहत, मेहनत को अपना साथी बना लेती है. हर सुबह एक नया अवसर है, बस खुद पर विश्वास रखो. हार मानने से पहले एक बार और प्रयास करने की सोचो. इसके भी कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button