उत्तरप्रदेश
गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 11 की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता मजरा रेहरा में बोलेरो गाड़ी अनियंत्रिति होकर नहर में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इनमें 9 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है.
मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से श्रद्धालुओं का एक ग्रुप बोलेरो में सवार होकर खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वी नाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहा था. इसी दौरान अचानक बोलेरो सरयू नहर में जा गिरी, जिससे 11 लोगों की मौके पर ही डूबकर मौत हो गई.