क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया?

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को बताया कि यमुना नदी के पानी की गुणवत्ता में जुलाई महीने में काफी सुधार हुआ है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, जून के मुकाबले जुलाई में यमुना के पानी में प्रदूषण कम हुआ है. यह इशारा करता है कि पानी पहले से साफ और बेहतर हुआ है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने यमुना नदी के पानी की गुणवत्ता का श्रेय यमुना की साफ-सफाई के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों को दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह का सुधार कोई अचानक नहीं हुआ या फिर मौसम की वजह से नहीं हुआ, बल्कि ये लगातार मानवीय कोशिशों का नतीजा है.
मंत्री ने कहा कि यमुना नदी की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. जिनका इस्तेमाल सीवेज उपचार संयंत्रों को सही करने, नालों को और नदी के अंदर अशोधित अपशिष्ट (untreated waste ) को जाने से रोकने के लिए हो रहा है. सरकार के एक बयान के मुताबिक, डीपीसीसी ने पल्ला, वजीराबाद, आईएसबीटी ब्रिज, आईटीओ ब्रिज, निजामुद्दीन ब्रिज और ओखला बैराज समेत आठ निगरानी जगहों से पानी के सैंपल इकट्ठे किए हैं.