Chandigarh में बजे खतरे के सायरन, प्रशासन ने कर दी खास अपील, पढ़ें…

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में अचानक खतरे के सायरन बजने से हड़कंप मच गया। दरअसल, बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास चंडीगढ़ प्रशासन के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने सुखना से पानी छोड़ा।
जानकारी के अनुसार पहले ही काफी दिनों से 1162 फीट के आसपास चल रहे जलस्तर के बाद मंगलवार रात कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद बुधवार को दो साल बाद फिर सुखना लेक के पानी को छोड़ना ही पड़ा। मंगलवार रात कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के बाद पानी के साथ गाद भी सुखना पहुंची तो पानी छोड़ना पड़ा, क्योंकि पानी का स्तर 1163 मीटर के आसपास पहुंच रहा था। कैचमेंट एरिया से आने वाले नालों के साथ ही बुधवार सुबह को पटियाला की राव का जलस्तर भी काफी ऊपर आ गया था। इस बार दो साल बाद सुखना से पानी छोड़ने की जरूरत पड़ी। दो साल पहले 2023 में दो दफा 10 जुलाई और 10 अगस्त को भारी बारिश के बाद गेट खोलने पड़े थे।
सिर्फ 2 इंच ही खोला गया गेट
सुखना का सिर्फ एक ही गेट पूरा नहीं खोला गया बल्कि इंजीनियरिंग डिपार्टमैंट के मुताबिक पानी जल्दी छोड़ने की कोई जल्दी नहीं थी। इसिलिए इस एक गेट को भी मात्र 2 ईंच ही खोला गया। गेट खोलने से पहले बकायदा सायरन बजाया गया ताकि सुखना चो के आसपास पानी छोड़े जाने की सूचना दी जा सके। जैसे ही सायरन बजा लोग अलर्ट हो गए और इस तरफ ना आने की अपील की गई।