ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
मध्यप्रदेश

इंदौर में एक महीने में 60 हजार से ज्यादा लोगों की राह होगी आसान, यहां शुरू होगा अंडरपास

इंदौर। तलावलीचांदा स्थित सिंगापुर टाउनशिप के रहवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। एक महीने में 60 हजार से ज्यादा रहवासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। पश्चिम रेलवे ने दूसरे अंडरपास से आवागमन के लिए काम शुरू कर दिया है। अंडरपास चौड़ीकरण के लिए नई दीवार बनाई जा रही है। इसके बनने के बाद पुरानी दीवार तोड़ दी जाएगी और दूसरे अंडरपास को एक महीने में शुरू कर किया जाएगा।

इस मुद्दे को लेकर रहवासियों ने आंदोलन किया था और हस्ताक्षर अभियान चलाया था। इसके अतिरिक्त एक जुलाई को कलेक्टोरेट के बाहर प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया था। रहवासियों ने रेलवे के डीआरएम को पत्र लिखकर अंडरपास शुरू करने की मांग की थी।

इस क्षेत्र की जनता की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। सिंगापुर टाउनशिप के हजारों वाहन चालक पिछले दो वर्षों से दूसरे रेलवे अंडरपास की मांग कर रहे थे। वे रोजाना सुबह से रात तक अंडरपास के नीचे घंटों लगने वाले जाम से परेशान थे। यहां 32 स्थापित और विकासशील कॉलोनियों के साथ-साथ सात गांवों के वाहन चालक आवागमन करते हैं।

15 दिन पहले शुरू हुआ दीवार का काम

मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि पश्चिम रेलवे ने दूसरे रेलवे अंडरपास के निर्माण के लिए नई दीवार बनाने का कार्य पिछले 15 दिनों से शुरू कर दिया है। वर्षाकाल के दौरान अंडरपास में पानी भरने से जमीन करीब डेढ़ फीट धंस गई थी, जिसके मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। पंचवटी तिराहा से सिंगापुर टाउनशिप की ओर जाने वाले मार्ग पर वर्तमान दीवार के पीछे चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।

इसके लिए करीब 20 फीट चौड़ी और 60 फीट लंबी नई दीवार बनाई जा रही है। खोदाई का कार्य पूरा हो चुका है और नई दीवार के निर्माण के लिए लोहे के सरिये डालकर कार्य जारी है। यह निर्माण कार्य लगभग एक महीने में पूरा हो जाएगा, जिसके बाद हजारों वाहन चालकों को अलग-अलग अंडरपास की सुविधा मिलेगी।

इससे रोजाना लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। फिलहाल, जाम न लगे इसके लिए दोनों ओर दो गार्ड सुबह से रात तक तैनात रहते हैं। वर्षा के पानी को अंडरपास में भरने से रोकने के लिए दो मोटर भी लगाई गई हैं, जो पानी एकत्रित होने पर सक्रिय हो जाती हैं।

आवागमन के लिए एकमात्र रास्ता

रहवासी यशवंत परमार एवं उदय परिहार ने बताया कि सिंगापुर टाउनशिप से शहर की ओर आवागमन के लिए एकमात्र रास्ता महज नौ फीट चौड़ी सुरंग है, जो 2015 में बनी थी। जून 2023 में यह सुरंग तीन रेलवे लाइनों के विस्तार के बीच दबकर लंबी हो गई, लेकिन चौड़ाई वही रही। इसकी लंबाई 70 बाय नौ फीट है।

नतीजतन, सुबह-शाम यहां हजारों वाहन, स्कूल बसें, एंबुलेंस और दुपहिया वाहन गुजरते हैं, जिससे कई बार घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है। हजारों रहवासियों ने रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए जोर दिया, लेकिन अज्ञात कारणों से प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया। अप्रैल में डीआरएम रतलाम से दूसरे अंडरपास के शीघ्र निर्माण की गुहार लगाई गई थी, जिसका जवाब मिला था कि यह जल्द ही शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button