ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
व्यापार

फिर फिसले सोने के भाव, जानिए आपके शहर में कितना सस्ता हुआ गोल्ड

आज गुरुवार को सोने की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन बीते तीन दिनों से सोना सस्ता हो रहा है. हालांकि इस गिरावट के बावजूद 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत अभी भी 1 लाख रुपये के पार बनी हुई है. देश के कई बड़े शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 1,01,000 रुपये से ऊपर ही है.

भारत में सोना सिर्फ निवेश का साधन नहीं है, बल्कि त्योहारों, शादियों और धार्मिक आयोजनों में भी इसका खास महत्व है. ऐसे में भाव में थोड़ी भी कमी या बढ़त आम लोगों को प्रभावित करती है. आइए जानते हैं आपके शहर में सोने के भाव में कितनी गिरावट देखने को मिली है.

आपके शहर में सोने के रेट 14 अगस्त 2025

अगर प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. वहीं मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और पटना जैसे शहरों में 24 कैरेट सोना 1,01,350 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. 22 कैरेट सोने की बात करें तो ज्यादातर शहरों में इसका भाव 92,900 रुपये से लेकर 93,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच चल रहा है।

देश के बड़े शहरों में आज के सोने के भाव

शहर 22 कैरेट (10 ग्राम) 24 कैरेट (10 ग्राम)
जयपुर ₹93,050 ₹1,01,500
लखनऊ ₹93,050 ₹1,01,500
गाजियाबाद ₹93,050 ₹1,01,500
नोएडा ₹93,050 ₹1,01,500
मुंबई ₹92,900 ₹1,01,350
चेन्नई ₹92,900 ₹1,01,350
कोलकाता ₹92,900 ₹1,01,350
बंगलुरु ₹92,900 ₹1,01,350
पटना ₹92,900 ₹1,01,350
दिल्ली ₹93,050 ₹1,01,500

चांदी भी हुई सस्ती

सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमतों में भी हल्की गिरावट देखी गई है. देश में 1 किलोग्राम चांदी का दाम करीब 2,000 रुपये कम हुआ है. अब चांदी 1,16,000 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बिक रही है.

सोने के दाम में गिरावट क्यों?

ग्लोबल स्तर पर तनाव में कमी आने की वजह से निवेशकों का रुझान अब सोने से हट रहा है. रूस और अमेरिका के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीदें जताई जा रही हैं. खासतौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच संभावित मुलाकात की खबरों से रूस-यूक्रेन संघर्ष में शांति की उम्मीद बढ़ गई है.

Related Articles

Back to top button