ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
व्यापार

फिर फिसले सोने के भाव, जानिए आपके शहर में कितना सस्ता हुआ गोल्ड

आज गुरुवार को सोने की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन बीते तीन दिनों से सोना सस्ता हो रहा है. हालांकि इस गिरावट के बावजूद 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत अभी भी 1 लाख रुपये के पार बनी हुई है. देश के कई बड़े शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 1,01,000 रुपये से ऊपर ही है.

भारत में सोना सिर्फ निवेश का साधन नहीं है, बल्कि त्योहारों, शादियों और धार्मिक आयोजनों में भी इसका खास महत्व है. ऐसे में भाव में थोड़ी भी कमी या बढ़त आम लोगों को प्रभावित करती है. आइए जानते हैं आपके शहर में सोने के भाव में कितनी गिरावट देखने को मिली है.

आपके शहर में सोने के रेट 14 अगस्त 2025

अगर प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. वहीं मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और पटना जैसे शहरों में 24 कैरेट सोना 1,01,350 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. 22 कैरेट सोने की बात करें तो ज्यादातर शहरों में इसका भाव 92,900 रुपये से लेकर 93,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच चल रहा है।

देश के बड़े शहरों में आज के सोने के भाव

शहर 22 कैरेट (10 ग्राम) 24 कैरेट (10 ग्राम)
जयपुर ₹93,050 ₹1,01,500
लखनऊ ₹93,050 ₹1,01,500
गाजियाबाद ₹93,050 ₹1,01,500
नोएडा ₹93,050 ₹1,01,500
मुंबई ₹92,900 ₹1,01,350
चेन्नई ₹92,900 ₹1,01,350
कोलकाता ₹92,900 ₹1,01,350
बंगलुरु ₹92,900 ₹1,01,350
पटना ₹92,900 ₹1,01,350
दिल्ली ₹93,050 ₹1,01,500

चांदी भी हुई सस्ती

सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमतों में भी हल्की गिरावट देखी गई है. देश में 1 किलोग्राम चांदी का दाम करीब 2,000 रुपये कम हुआ है. अब चांदी 1,16,000 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बिक रही है.

सोने के दाम में गिरावट क्यों?

ग्लोबल स्तर पर तनाव में कमी आने की वजह से निवेशकों का रुझान अब सोने से हट रहा है. रूस और अमेरिका के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीदें जताई जा रही हैं. खासतौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच संभावित मुलाकात की खबरों से रूस-यूक्रेन संघर्ष में शांति की उम्मीद बढ़ गई है.

Related Articles

Back to top button