दिल्ली/NCR
दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश… यूपी के 40 जिलों में अलर्ट, बिहार से लेकर बंगाल तक बरसेंगे मेघ, जानें-अन्य राज्यों का हाल

मानसून के प्रभाव से देश भर में बरसात हो रही है. अब मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने जा रहा है. इस नए वेदर सिस्टम के कारण पूर्वी से लेकर पश्चिमी भारत तक में मूसलाधार बरसात हो सकती है. शनिवार को देर रात दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने आज भी देश की राजधानी में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. आज सुबह के दौरान बिजली चमकने के साथ आंधी चल सकती है. साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दोपहर के दौरान भी बिजली चमकने के साथ आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में ये आंधी बारिश का दौर 29 अगस्त तक दौर जारी रह सकता है.