हिमाचल प्रदेश
जम्मू में तबाही के बाद रेलवे पर असर, 38 ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट डायवर्ट… यहां देखें पूरी लिस्ट

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद मंगलवार को भारी तबाही हुई. इस घटना में 41 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं. इसका असर रेलवे पर भी पड़ा है. इस घटना के बाद कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों का रूट चेंज करने का फैसला लिया गया है. यही नहीं कुछ ट्रेनों को बीच स्टेशनों से शुरू करने का फैसला भी लिया गया है.
जम्मू-कश्मीर में कठुआ- माधोपुर पंजाब के बीच रेल यातायात फिलहाल रोक दिया गया है. तबाही के बाद कुल 38 ट्रेनें शुक्रवार के लिए कैंसिल कर दी गई हैं. 10 ट्रेनों की यात्रा बीच रास्ते पर ही खत्म कर दी जाएगी. वहीं कुछ ट्रेनें बीच के स्टेशनों से ही शुरू की जाएंगी. 29 अगस्त, यानी आज जम्मू तवी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों को रद्द किया गया है.