ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
देश

भूटान के प्रधानमंत्री करेंगे रामलला के दर्शन, 5 सितंबर को ऐतिहासिक दौरा,अयोध्या में खास तैयारियां

भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग टोबगे 5 सितंबर को भारत के दौरे पर आ रहे हैं, उनकी ये भारत यात्रा काफी महत्पूर्ण मानी जा रही है. भारत आने के बाद वो अयोध्या का दौरा करेंगे. अयोध्या में भूटान के पीएम राम जन्मभूमि में पूजा-अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री दासो शेरिंग टोबगे 5 सितंबर को सुबह लगभग 9:30 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. उनकी पत्नी ओम ताशिम डोमा भी उनके साथ अयोध्या आएंगी.

अयोध्या में सूडान के पीएम भगवान श्रीरामलला, हनुमानगढ़ी और अयोध्या के अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन और पूजन-अर्चना करेंगे. जिसके लिए जिला प्रशासन विशेष तैयारियों में जुट गया है. भूटान के प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत रेड कार्पेट पर किया जाएगा. इस मौके पर कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने बताया कि दासो शेरिंग टोबगे के लिए दिन में खास भोज आयोजित किया जाएगा. करीब 1:30 बजे उनका अयोध्या से प्रस्थान का कार्यक्रम है. वो अयोध्या में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों पर दर्शन और पूजा पाठ करने के बाद अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकल जाएंगे. दिल्ली में वो विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ मुलाकात करेंगे.

अयोध्या में सुरक्षा प्रबंध

3 से 6 सितंबर तक भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग टोबगे अपनी पत्नी ओम ताशिम डोमा के साथ भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. उनका भारत दौरा 6 सितंबर को खत्म हो जाएगा. अयोध्या में उनके आने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. दासो शेरिंग टोबगे इससे पहले भी भारत आ चुके हैं. वो 21 और 22 फरवरी को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए थे. उस दौरान उन्होंने स्कूल ऑफ लीडरशिप के पहले लीडरशिप कॉन्क्लेव में भाग लिया था.

पिछली बार जब सूडान के पीएम भारत आए थे तब उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से हुई थी. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार इस तरह की लगातार यात्राएं सूडान के भारत से मजबूत होते रिशते और सहयोग को दर्शाता है.

Related Articles

Back to top button