ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
उत्तरप्रदेश

कासगंज: BJP सांसद की बहन का ससुराल में उत्पीड़न, ससुर और देवर ने नहाते समय बनाया वीडियो, डंडे से मारा, चाकू से भी किया हमला

फर्रुखाबाद से भाजपा के सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना सिंह ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है. जिसके बाद रीना सिंह ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. रीना सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हए कहा है कि उनके देवर राजेश और उनके ससुर लक्ष्मण सिंह ने उनको जान से मार देने की धमकी दी है, इतना ही नहीं ससुर और देवर ने मिलकर उनपर हमला भी किया है. उनको कथित तौर पर गाली-गलौज भी दी गईं हैं. डंडे से पीटने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना सिंह ने यह दावा किया है कि जब वो रविवार के दिन दोपहर में अपने बाथरूम में नहा रही थी तो तब उसी समय वहां उनके ससुर और देवर आए और उन दोनों ने मिलकर खिड़की से उनकी वीडियो बनाने की कोशिश की. जब उन्होंने ससुर और देवर की इस हरकत का विरोध किया तो उन लोगों ने गाली देना शुरू कर दिया, इसके बाद मारपीट की गई, ससुर ने डंडे से वार भी किया और जान से मारने को लेकर धमकाया भी गया.

रीना सिंह का गंभीर आरोप

रीना सिंह ने अपने दावे में आगे कहा कि ससुर लक्ष्मण सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल निकालकर कहा कि तुमको गोली मार दूंगा. रीना सिंह ने अपने देवर पर यह आरोप लगाया कि उसने धारदार चाकू से हमला किया और लोहे की रॉड से भी मारा, जिसके बाद रीना के हाथ में चोट भी लग गई. रीना ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज करवाई है उसमें कहा है कि उनपर हमले के बाद से उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही है.

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुकेश राजपूत की बहन ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इस मामले में सहावर थाना प्रभारी (एसएचओ) चमन गोस्वामी ने जानकारी दी कि मिली शिकायत के आधार पर लक्ष्मण सिंह, राजेश और गिरीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच अभी जारी है. दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button