हिमाचल प्रदेश
जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बीजेपी विधायक को क्यों दी बड़े-बड़े वादे’ न करने की सलाह?

जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों मौसम का कहर देखने को मिला. यहां कई जगहों पर बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश भर में कई लोगों का मकान बाढ़ में बह चुका है तो किसी की दुकान बह गई है. सरकार की तरफ से यहां राहत बचाव कार्य भी किया गया. हालांकि मौजूदा सरकार यहां केंद्र राहत पैकेज की मांग कर रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री मंत्री जितेंद्र सिंह ने बीजेपी विधायक शक्ति राज परिहार को जनता से ‘बड़े-बड़े वादे’ न करने की सलाह दी.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने सहयोगी और जम्मू-कश्मीर के विधायक शक्ति राज परिहार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि नेताओं को लगातार आई आपदाओं के बाद सामान्य स्थिति की तरफ लौटने की उम्मीद कर रहे लोगों से “बड़े-बड़े वादे किए बिना, तथ्यों को खुलकर बताना चाहिए.”