जन्मदिन पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है मकसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार भी बेहद खास तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही है. बीजेपी ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने का फैसला किया है. इस दौरान देशभर में तमाम आयोजन किए जाएंगे. इसी कड़ी में पीएम मोदी अपने जन्मदिन ( 17 सितंबर ) के मौके पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेंगे. जिसका मकसद पूरे देश में महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस पहल का उद्देश्य पूरे भारत में महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना, बेहतर पहुंच, गुणवत्तापूर्ण देखभाल और जागरूकता सुनिश्चित करना है’.